• img-fluid

    MP: रतलाम के शहर काजी की समुदाय से अपील- गरबा देखने न जाएं मुस्लिम मां-बहनें

  • October 05, 2024

    रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नवरात्रि के मद्देनजर गरबे (Garba organized of Navratri) का आयोजन किया जा रहा है। वहीं कई जिलों में गरबा को लेकर विवाद जारी है। गरबा आयोजकों ने इसको लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हिंदूवादी संगठन (Hinduist organization) आधार कार्ड दिखाकर लोगों को प्रवेश दे रहे हैं। इस बीच रतलाम के काजी (Qazi of Ratlam) ने भी मुस्लिम समुदाय के लिए भी लिखित अपील की है। इसमे लिखा है कि तमाम रतलाम की मुस्लिम अवाम से पुरखुलूस गुजारिश है कि मुस्लिम नौजवान, मुस्लिम मां और इस उम्मत की बाहया बेटियां नवरात्रि पर्व पर न ही मेले में जाएं और न ही गरबा देखने जाएं। वक्त और हालात को मद्देनजर रखते हुए अपने घरों में रहें।


    उन्होंने कहा कि मेलों में घूमना दीन-ए-इस्लाम में जायज नहीं। मुस्लिम समुदाय के लोगों से गरबा कार्यक्रम में न जाने की अपील करते हुए काजी ने पत्र में लिखा है, तमाम रतलाम की मुस्लिम अवाम से पुरखुलूस गुजारिश है कि मुस्लिम नौजवान, मुस्लिम और इस उम्मत की बाहया बेटियां नवरात्रि पर्व पर न ही मेले में जाएं और न ही गरबा देखने जाएं। वक्त और हालात को मद्देनजर रखते हुए अपने घरो में रहें। ऐसे गैर दीनी मामलात से सख्ती से बचा जाएं। काजी का यह फरमान तेजी से वायरल हो गया है।

    रतलाम शहर काजी अहमद अली का कहना है कि मैं हमेशा हिंदू मुसलमान,सिख और ईसाई सब की बात करता हूं। हर त्यौहार हम मिलकर मनाते है,पर फिलहाल जिस प्रकार का माहौल चल रहा है उसको देखते हुए अपील की है।अभी कुछ लोग हमारे भी हैं और कुछ उनके भी हैं जो कुछ बोल देते हैं तो नुकसान होता है। जैसे की कहा जा रहा है कि गरबे में मुसलमान आएंगे, तो हम उनको मारेंगे।उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी गलत है। मैं इस तरह की सोच का व्यक्ति नहीं हूं। मैंने तय किया है कि मैं अपने लोगों को ही घर में बैठने के लिए कहूं।

    Share:

    वोट कांग्रेस को नहीं हुड्डा को पड़ रहा है, इस बार हरियाणा में होगी हंग असेंबली- रणजीत चौटाला

    Sat Oct 5 , 2024
    डेस्क: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए जारी वोटिंग (Voting) के बीच रानिया विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा में हंग असेंबली होगी. इस चुनाव में निर्दलीय की भूमिका बेहद अहम होगी. इस बार कांग्रेस (Congress) पार्टी सिंगल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved