– भैरूंदा नगर के गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री का शहरवासियों ने किया अभिनंदन
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) रविवार शाम को सपत्निक भैरूंदा में गौरव दिवस (Pride Day in Bhairunda) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। भैरूंदा में मुख्यमंत्री के रोड शो (road show) के दौरान नगरवासियों ने पुष्पवर्षा तथा फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने सभी शहरवासियों को गौरव दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। गौरव दिवस को लेकर लोगो मे खासा उत्साह देखा गया। नगरवासियों ने अपने त्यौहारों की भाँति ही भैरूंदा नगर के गौरव दिवस को भी हर्षोल्लास से मनाया और एक दूसरों को बधाई दी। गौरव दिवस को नगर के घरों, गली, मोहल्लों में साज-सज्जा कर, रंगोली बनाकर और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाकर मनाया गया। इस दौरान पूरे शहर तथा सड़कों को रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी से रोशन किया गया।
मुख्यमंत्री चौहान भैरूंदा में रोड-शो के दौरान बस स्टेण्ड, दुर्गा मंदिर चौराहा तथा जेपी मार्केट होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे। इस दौरान नगर की सभी सामाजिक संस्थाओं, सांस्कृतिक संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं तथा व्यापारिक संस्थाओं के साथ ही सभी वर्गों के नागरिकों, बच्चों, महिलाओं तथा बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री का स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर बेटियाँ भी अपने प्रिय मामा को अपने बीच पाकर खुश नजर आयीं।
रोड-शो के दौरान भैरूंदा के नागरिक अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर भाव-विभोर हो उठे। रोड-शो में बच्चों, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने अपने घरों की छत और बाल्कनी से पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। रोड-शो के दौरान जगह-जगह बनाए गए मंचों से नागरिको ने फूल-माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान अनेक लोगो द्वारा मंच से भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
रोड शो के दौरान साधना सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव, विधायकगण करण सिंह वर्मा, सुदेश राय व रघुनाथ मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, भैरूंदा नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर, गुरू प्रसाद शर्मा, रघुनाथ भाटी, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी साथ में थे।
रोड-शो के दौरान 28 मंचों से हुआ मुख्यमंत्री का स्वागत
मुख्यमंत्री चौहान भैरूंदा में रोड-शो के दौरान बस स्टेण्ड, दुर्गा मंदिर चौराहा तथा जेपी मार्केट से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे। इस दौरान नगर की अनेक संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री का मंच से स्वागत किया गया। रोड-शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का समाजसेवियों, व्यापारियों, संघो, शासकीय-अशासकीय संस्थानों तथा प्रतिष्ठानों द्वारा 28 मंचों से स्वागत किया गया।
गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए रोड-शो के दौरान बस एसोसिएशन, होटल व्यापारी संघ, पेस्टी साईड एसोसिएशन, इलेक्ट्रिकल्स व्यापारी संघ, फ्रूट व्यापारी संघ, शिक्षक संघ, पत्रकार संघ, नगर परिषद नसरूल्लागंज, राजस्व अधिकारी संघ, अभिभाषक संघ, पंचायत सचिव संघ, स्वास्थ्य विभाग संघ, मैरिज गार्डन संघ, खण्डेलवाल समाज, जनरल स्टोर संघ, किराना व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी संघ, मेडिकल व्यापारी संघ, कपड़ा व्यापारी संघ, मण्डी व्यापारी संघ, विद्युत कर्मचारी संघ, अशासकीय शिक्षक संघ, पंवार समाज, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, नर्मदा मंदिर समिति, अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, फर्नीचर एसोसिएटस द्वारा स्वागत मंच लगाया गया।
हाथों में तख्ती लेकर महिलाओं ने किया मुख्यमंत्री को धन्यवाद
भैरूंदा के गौरव दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर अनेक विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों तथा गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में लाडली लक्ष्मी एवं लाडली बहना योजना जैसी अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं से प्रदेश की जनता को लाभान्वित करने के लिए महिलाओं ने मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद दिया। इस दौरान महिलाओं ने हाथों में तख्ती लेकर धन्यवाद मामाजी, धन्यवाद मुख्यमंत्री जी जैसे शब्दो से मुख्यमंत्री को सहृदय धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में अनेक विभागों द्वारा 40 प्रदर्शनियां लगाई गई। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved