• img-fluid

    मप्रः इंदौर की तर्ज पर दतिया को भी साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करें नागरिकः डॉ. मिश्र

  • September 27, 2021

    दतिया। प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि इन्दौर नगर की तर्ज पर दतिया शहर भी स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बने। इसके लिए हमें नागरिकों में स्वच्छता के प्रति भाव पैदा करना होगा। डॉ. मिश्र रविवार को किला चौक दतिया में आयोजित ”आओ संवारे दतिया” कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि हमारे देश में साधु, संतों, पीर-फकीरों की आदिकाल से पूजा की जाती रही है। हमारे घरों में इनकी तस्वीरें भी मिलेगी, जबकि पूंजीपतियों को वह स्थान नहीं है। ऐसे व्यक्ति जो बिना स्वार्थ एवं चाहत के विभिन्न क्षेत्रों में समाज की सेवा करते हैं, उन्हें समाज हमेशा याद करता है और उन्हें पूरा सम्मान देता है। इसी प्रकार समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी एवं अजय जैन भी समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं।

    गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि छोटे-छोटे कार्य अति महत्वपूर्ण होते हैं। इन कार्यों से हमें बड़ी प्रेरणा भी मिलती है। अतः दतिया वासी सीमित संसाधनों का उपयोग करते हुए दतिया को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दें, जिससे दतिया की पहचान प्रदेश के अन्य शहरों से अलग हो सके। उन्होंने कहा कि नगर में सीवर लाइन एवं पाइप लाइन का भी कार्य शुरू किया गया है। इस दौरान गृह मंत्री ने दुकानदरों को कचरा संग्रहित किए जाने हेतु डस्टबिन भी प्रदाय किए।

    गृह मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री मंत्री हैं, जिन्होंने देश में स्वच्छ भारत की बात सोची और उन्होंने घर-घर तक शौचालय बनवाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाया। आज स्थिति यह है कि स्वच्छता के क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है।

    कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि उनके सेवाकाल में मंत्री के रूप में पहले ऐसे राजनेता देखे हैं, जो समर्पित भाव से क्षेत्र के विकास की चिन्ता कर कार्य कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि आज दतिया शहर का चेहरा बदल रहा है और संवर रहा है। उन्होंने कहा कि दतिया में गृह मंत्री के प्रयासों से जो कार्य किए जा रहे हैं, वह दतिया के लिए धरोहर है।

    उन्होंने दतिया वासियों से अपील करते हुए कहा कि दतिया नगर को अपने घर के समान स्वच्छता के मामले में नगर के सार्वजनिक स्थलों, चिकित्सालय, आदि को साफ-सफाई रखकर ”आओ संवारे दतिया” अभियान में अपना सहयोग दें।

    गृह मंत्री ने 80 लाख की लागत के पेवर ब्लॉक सड़क मार्ग का किया भूमिपूजन
    गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने रविवार को लाला के ताल खेड़ापति हनुमान मंदिर दतिया पर लाला के ताल से हाईवे मार्ग तक एवं केट आईजी दतिया राजगढ़ मार्ग एवं बड़ा बाजार दोनों ओर पेवर ब्लॉक के 80 लाख के कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि लाला का ताल एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। इस मार्ग के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य मापदण्डों के अनुरूप पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करें। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    IPL 2021 : रोमांचक मुकाबले में CSK ने KKR को हराया

    Mon Sep 27 , 2021
    अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपाएल) (Indian Premier League (IPL)) के रविवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) (Chennai Super Kings (CSK)) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) (Kolkata Knight Riders (KKR)) को दो विकेट से हरा दिया। रोमांच से भरे इस मुकाबले में केकेआर ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved