• img-fluid

    मप्र के नागिरकों को 11 राज्यों में मिल रहा है खाद्यान्न पोर्टेबिलिटी का लाभ : खाद्य मंत्री

  • January 10, 2021

    भोपाल । प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने रविवार को बताया कि देश के 11 राज्यों में निवासरत/कार्यरत मप्र के नागरिक अपना खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य की दुकान से बायोमेट्रिक सत्यापन से पात्रता अनुसार राशन प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वन नेशन – वन राशन कार्ड योजना मध्यप्रदेश सहित 12 राज्यों आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और त्रिपुरा में लागू है।

    खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में कार्यरत/निवासरत उपरोक्त 11 राज्यों के माईग्रेंट लेबर जो अपने मूल राज्य की उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त करते रहे हैं वे भी जहां निवासरत/कार्यरत हैं वहीं पर पोर्टेबिलिटी के माध्यम से नजदीक की उचित मूल्य की दुकान से बायोमेट्रिक सत्यापन से पात्रता अनुसार खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं।

    उपभोक्ता अन्य दुकान से भी ले सकेंगे राशन
    संचालक खाद्य तरुण पिथोड़े ने बताया कि प्रदेश में भी उपभोक्ता अब अपनी राशन की दुकान के अलावा अन्य दुकान से भी राशन ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक जिस दुकान का राशन कार्ड होता था उसी दुकान से उपभोक्ता राशन ले पाते थे। कई बार उस दुकान पर राशन समाप्त होने की स्थिति में उपभोक्ता को राशन से वंचित रहना पड़ता था। संबंधित दुकान पर राशन समाप्त होने अथवा दुकानदार का व्यवहार ठीक नहीं लगने पर उपभोक्ता दूसरी पीडीएस दुकान से राशन ले सकता है।

    वन नेशन वन राशन कार्ड-कोविड में ज्यादा उपयोगी
    खाद्य मंत्री ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत कोविड संक्रमण काल में अन्य राज्यों में रहने वाले प्रदेश के निवासियों को खाद्यान्न के लिए परेशान नहीं होना पड़ा। उचित मूल्य की दुकान से इन्हें गेंहू, चावल, शक्कर, केरासीन एवं नमक का वितरण किया गया।

    Share:

    अवैध कॉलोनियां बनाने वाले भू-माफिया पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई

    Sun Jan 10 , 2021
    उज्जैन। प्रशासन ने अवैध व बिना लाइसेंस के कॉलोनी काटने वाले कई कॉलोनजरों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सलाखों में डाला है, लेकिन शहर के ऐसे कई नामी बिल्डर जो अवैध कालोनियां खड़ी कर लिस्ट में सबसे नंबर 1 के पायदान पर बैठे हुए हैं। उन पर प्रशासन की गाज नहीं गिर रही है हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved