• img-fluid

    MP: बच्चों को पढ़ाई जा रही ईसाई पुस्तकें! ABVP ने प्रशासन को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

  • August 10, 2023

    उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा (Nagda of Ujjain district) तहसील क्षेत्र के फातेमा कॉन्वेंट स्कूल (Fatima Convent School) से धार्मिक भावना को आहत (hurt religious sentiments) करने का मामला सामने आया है. एसडीएम ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है. एबीवीपी (ABVP) ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर इस पर कार्यवाई नहीं हुई थी वो आगामी समय में उग्र आंदोलन (radical movement) करेंगे जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी.

    ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के द्वारा निजी स्कूल के परिसर में घुस कर हंगामा किया गया था. ABVP का आरोप है कि स्कूल में बच्चो को ईसाई धर्म का उदय पाठ कराने के साथ साथ बाइबिल से भी प्रार्थना करवाया जाता है. ABVP का कहना है कि जब इस मामले को लेकर मिली सूचना के आधार पर विद्यालय प्रबंधन से बात करने पहुंचे तो स्कूल ने बात नहीं की और परिसर में तालाबंदी कर दी जिसकी वजह से हंगामा हुआ.


    फ़ातेमा कॉन्वेंट स्कूल में ICSE पैटर्न की कक्षा 7वीं की इतिहास की किताब PAST & PRESENT: A TEXTBOOK OF HISTORY & CIVICS में विशेष धर्म (ईसाई धर्म का उदय) नामक पाठ पढ़ाया जाता है, साथ ही ईसाई प्रार्थना भी करवाई जा रही है. ये सब पाठ्यक्रम में नहीं है. इसे अलग से जोड़कर करवाया जा रहा है. बच्चों की शिकायत पर विद्यार्थी परिषद के लोग बात करने पहुंचे थे.

    शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इन लोगो ने तहसीलदार से इसकी शिकायत की थी पर कुछ सुनवाई नहीं हुई. एबीवीपी के जिला संयोजक चेतन चौहान ने कहा कि ऐसी पुस्तक को हटाया जाना चाहिए जो धार्मिक भावनाओं को आहत करती है. हालांकि पूरे मामले में अब एएसपी नीतेश भार्गव ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि मामले की निस्पक्षता से जांच होगी और दोषियों पर जो वैधानिक कार्यवाई होनी चाहिए वो की जाएगी.

    Share:

    MP विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 7 सीटों पर इन्हे बनाया प्रत्याशी

    Thu Aug 10 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने बाजी मार ली है. उसने सबसे पहले अपने उम्मीदवारों का ऐलान (announcement of candidates) शुरू कर दिया है. पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी (First list of candidates released) कर दी है. पहली लिस्ट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved