img-fluid

MP: खेलते हुए बच्चा तार से चिपका, मां छुड़ाने के लिए दौड़ पड़ी

December 20, 2021

सागर । सागर जिले केमालथौन थाना (kemalthon police station) के ग्राम भेलैया (Village Bhalaiya)से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। यहां खेत पर एक 8 साल का बच्चा खेलते-खेलते कुएं के पास पहुंच गया। वहां पर मोटर के लिए लगी तार से चिपक गया. वहा चिल्लाया तो मां भी कलेजे के टुकड़े को बचाने के लिए पकड़ लिया। इससे मां भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


मालथौन थाना प्रभारी आनंद सिंह (Malthon police station in-charge Anand Singh) से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भेलैया निवासी आहिल उम्र 8 वर्ष खेत पर बने कुएं के पास पर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह कुएं के पास मोटर की तार के पास पहुंच गया। अचानक बिजली की तार के संपर्क में आ गया। करंट का झटका लगते ही बच्चे ने जोर से मां का पुकारा। यह सुन मां तेजी से जिगर के टुकड़े को बचाने दौड़ गई। जैसे ही मां अमरीन उसे बचाने के लिए पहुंची तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास काम कर रहे लोगों ने किसी तरह से दोनों को बिजली की तारों से अलग किया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई का दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Share:

MP : आपसी विवाद में पति बना हैवान, कुल्हाड़ी से काट दिए पत्नी के हाथ और पैर

Mon Dec 20 , 2021
रीवा । रायपुर जिले (Raipur District) के कर्चुलियान थाना अंतगर्त सेंदुरा गांव (Sendura village under Karchulian police station)  में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पारिवारिक विवाद के चलते विवाद इतना बढ़ गया की पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी (the axe)  से हमला कर एक हाथ और एक पैर अलग कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved