• img-fluid

    MP: बारिश में फंसी प्रसव पीड़िता, महिला SI और कांस्टेबल ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा तारीफ

  • August 07, 2021

    राजगढ़। भारी बारिश (Heavy rain) के बीच सुठालिया पुलिस का मानवीय चेहरा (human face of police) सामने आया है. परलापुरा की पुल पर पानी होने से वहां ऑटो में एक गर्भवती महिला फंस गई. वह प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. इसकी सूचना मिलते ही महिला उपनिरीक्षक अरुंधति राजावत (Sub Inspector Arundhati Rajawat) और महिला आरक्षक इतिश्री राठौर (Female constable Itishree Rathore) ने उसकी मदद को पहुंच गईं. महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी. अस्पताल ले जाना संभव नहीं था. इसके बाद उन्होंने ऑटो रिक्शा में ही महिला का सुरक्षित प्रसव करा दिया. महिला उपनिरीक्षक और आरक्षक के इस कार्य की चौतरफा सराहना हो रही है।


    जानकारी के मुताबिक सुबह मोटबल्डी निवासी अखिलेश बाई पति बनेसिंह को प्रसव पीड़ा के बाद ऑटो रिक्शा से परिजन सुठालिया अस्पताल ला रहे थे, लेकिन यादव पेट्रोल पम्प के पास परलापुरा पुल पर पानी उफान पर था. जिसकी वजह से गर्भवती महिला को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. इसकी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने महिला स्टाफ को गर्भवती महिला की मदद के लिए कहा. उन्होंने एसआई अरुंधति राजावत, कांस्टेबल इतिश्री व अन्य स्टाफ को तुरंत मौके पर भेजा. अरंधति ट्रेक शूट व इतिश्री रेनकोट पहने मदद को पहुंच गईं. वहां जाकर पता चला कि उन्हीं के थाना इलाके के गांव मोठड़ली की इकलेश बाई जाति बंजारा को प्रसव पीड़ा हो रही है।

    एसआई अरुंधति राजावत कहती हैं कि दर्द कराहती इकलेश को अस्पताल पहुंचाने के लिए हमने हर संभव प्रयास किए, मगर मजबूरन ऑटो में प्रसव करवाना पड़ा. साथ ही हमने पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को खुलवाया. नर्सिंग स्टाफ को भी मौके पर बुलाया. फिर अरुंधति राजावत नवजात लड़के को गोद में लेकर पास स्थित दुकान के टीनशैड के नीचे आ गईं और प्रसूता के परिजन व नर्सिंग स्टाफ ऑटो में प्रसूता की देखभाल करते रहे. करीब 45 मिनट बाद पानी का बहाव कम हुआ. तब प्रसूता व नवजात बच्चे को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया. प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा पुरी तरह स्वस्थ हैं. इससे सुठालिया पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. दोनों महिला पुलिस कर्मियों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है.

    Share:

    पानीपतः महिला ने कार चालक को जड़े थप्पड़, फिर बैट से पीटा, Video वायरल

    Sat Aug 7 , 2021
    पानीपत। लखनऊ (Lucknow) के बाद अब पानीपत (Panipat) में एक दबंग महिला (domineering woman) ने कार चालक (car driver) की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो (Video ) सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल (fiercely viral) हो रहा है. इस वायरल वीडियो में महिला कार चालक को जमकर पीटते हुए दिखाई दे रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved