भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मुख्य सचिव वीरा राणा (Chief Secretary Veera Rana) को तीन महीने की सेवावृद्धि (three months extension) (एक्सटेंशन) मिलेगी। राज्य सरकार (state government) ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिस पर गुरुवार को सैद्धांतिक सहमति (principled agreement) मिल गई है। एक-दो दिन में उनकी सेवावृद्धि के आदेश जारी हो सकते हैं। वे 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाली थीं। सेवावृद्धि मिलने के बाद जून तक वे प्रदेश की मुख्य सचिव बनी रहेंगी।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 1988 बैच की अधिकारी वीरा राणा प्रदेश में सबसे वरिष्ठ हैं। विधानसभा चुनाव के समय तत्कालीन मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की सेवावृद्धि की दूसरी अवधि पूरी हुई तो चुनाव आयोग की सहमति से वरिष्ठता के आधार पर राणा को मुख्य सचिव पद का प्रभार दिया गया था। करीब डेढ़ माह बाद उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया। वे प्रदेश की दूसरी मुख्य सचिव बनीं। प्रशासनिक गलियारों में तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा के चुनाव के चलते उन्हें सेवावृद्धि दी जाएगी।
माना जा रहा है कि जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। इसके बाद नियुक्ति की गेंद चुनाव आयोग के पाले में चली जाती है। सामान्य प्रशासन विभाग को तीन अधिकारियों के नाम की सूची बनाकर आयोग को भेजनी होती, जो सरकार नहीं चाहती थी। ऐसे में चुनाव का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अनुमोदन से केंद्र सरकार को मुख्य सचिव वीरा राणा को सेवावृद्धि देने का प्रस्ताव भेजा गया। केंद्र सरकार ने उनकी तीन माह की सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में सेवावृद्धि के आदेश हो सकते हैं। अब लोकसभा चुनाव वीरा राणा के कार्यकाल में ही होगा। अब जून तक वे मुख्य सचिव बनी रहेंगी।
प्रियंका दास को सौंपा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक का प्रभार
वहीं, गुरुवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वास्थ्य आयुक्त प्रियंका दास को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक पद का प्रभार सौंप दिया। यह दायित्व डॉ. सुदाम खाडे के पास था, जिन्हें सरकार ने ग्वालियर कमिश्नर बनाया है। डॉ. खाड़े ने गुरुवार को ग्वालियर पहुंचकर संभागीय कमिश्नर का दायित्व भी संभाल लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved