भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज गुरुवार को दिल्ली के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान देवारण्य योजना के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे।
मुख्यमंत्री चौहान फसलों के उपार्जन, विविधीकरण और कृषि में नवाचार के साथ ही प्रधानमंत्री से डिजिटल हेल्थ कार्ड के संबंध में भी चर्चा करेंगे। प्रदेश में जनकल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत करायेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान मध्यप्रदेश में संचालित केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी प्रधानमंत्री को देंगे। वे कैम्पा निधि और डीएमएफ फंड का विकास कार्यो के बेहतर उपयोग पर चर्चा करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved