भोपाल । मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने नए साल में सरकारी कामकाज (government work) में कसावट लाने के लिए समीक्षा (Review) शुरू कर दी है। आज नौ विभागों की समीक्षा (review of departments) की जिनमें जनता से जुड़े गृह विभाग (home department) को लेकर सख्त तेवर दिखाए और कहा कि पुलिस फिटनेस पर ध्यान दे। पुलिस थानों की रैंकिंग बनाई जाए और वहां कबाड़खाने का माहौल दिखाई नहीं दे। साथ ही जिलों की भी रैंकिंग बनाने को कहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को गृह, जेल, खेल, वन, आध्यात्म, वाणिज्यिक कर जैसे विभागों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि थानों में जनता से संवाद और जनता का विश्वास अर्जित किया जाए। पुलिस थानों की निश्चित समय के भीतर जनता से व्यवहार और अपराध नियंत्रण के आधार पर रैंकिंग बनाई जाए। सीएम ने डायल 100, चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया, सीसीटीवी कैमरे पुलिस थानों में लगाने के प्रस्तुतिकरण देखे।
जबलपुर जेल का सुभाष वार्ड 23 जनवरी को आमजन के लिए खुलेगा
सीएम ने समीक्षा के दौरान कहा कि बैतूल, सागर, होशंगाबाद, इंदौर और जबलपुर जैसे जेल 150 साल से ज्यादा समय वाले प्राचीन भवनों में लग रहे हैं जिनका संधारण कार्य समय करने की जरूरत है। इसमें लापरवाही नहीं होना चाहिए। जेलों के नियमित निरीक्षण के लिए सीएम ने विशेष निर्देश दिए और कहा कि जेलों में सुनिश्चित किया जाए कि वहां अनैतिक गतिविधि नहीं चलें। जबलपुर जेल में 1933-34 में सुभाष चंद्र बोस ने कई दिन बंदी के रूप में गुजारे थे तो सीएम ने 23 जनवरी सुभाष जयंती पर इसके सुभाष वार्ड को आमजन के लिए खोलने के निर्देश दिए।
बाघों के संरक्षण में कमी नहीं रहे
वन विभाग की समीक्षा में सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या सबसे ज्यादा है तो इनके संरक्षण में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। चौहान ने अधिकारियों से सवाल किया है कि पर्यटन विभाग के साथ नेचर टूरिज्म का जो काम होने वाला था, उसका क्या हुआ? नेशनल पार्क और अन्य वनों की ट्रेकिंग पर विभाग ने क्या काम किया? पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन की कार्ययोजना पर कहां तक काम हुआ है? इन सवालों के साथ सीएम ने विभाग के बफर में सफर प्रयोग की सराहना की।
नर्मदा जयंती व शिवरात्रि मेलों के व्यवस्थित आयोजन हों
सीएम ने आध्यत्म विभाग की समीक्षा में नर्मदा जयंती और शिवरात्रि पर लगने वाले मेलों और उत्सव व्यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दिए। नर्मदा तट के जिलों के कलेक्टर्स को जोड़कर नया मॉडल बनाने को कहा। खेल विभाग की समीक्षा में सीएम ने कहा कि खेलों को जन आंदोलन के रूप में स्थापित करें। भोपाल में नाथू बरखेड़ा में अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के निर्माण की शुरुआत करने के निर्देश दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved