img-fluid

MP : मुख्यमंत्री शिवराज के पास है एक रिवॉल्वर, उनके 22 मंत्रियों के पास भी हथियार

November 02, 2023

भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए नामांकन की आखिरी तारीख निकल चुकी है. इसी के साथ चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों (candidates) ने नामांकन (nomination) भर दिया है. इसमें कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात है कि आमतौर पर बेहद सादगी से रहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के पास एक रिवॉल्वर भी है. लेकिन अकेले सीएम शिवराज ही नहीं, उनके मंत्रिमंडल के करीब 22 मंत्रियों के पास एक या एक से अधिक हथियार हैं.

शिवराज के किन मंत्रियों के पास है हथियार?
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास एक-एक रिवॉल्वर है. हैरानी की बात है कि शिवराज कैबिनेट की सबसे गरीब मंत्री उषा ठाकुर तक के पास एक रिवॉल्वर है. शिवराज के मंत्रियों को हथियारों से कितना लगाव है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मंत्री बिसाहूलाल सिंह, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादन और मंत्री हरदीप सिंह डंग के पास 2-2 बंदूक हैं, जबकि उद्योग मंत्री राजयवर्धन सिंह दत्तीगांव, वन मंत्री विजय शाह और परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उन मंत्रियों में शुमार हैं जिनके पास 3-3 बंदूकें हैं.


गोपाल भार्गव के पास नहीं है कोई हथियार
जहां एक तरफ ज्यादातर मंत्रियों के पास हथियार है तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने रिटर्निंग ऑफिसर को दिए हलफनामे में स्वीकार किया है कि उनके पास कोई हथियार नहीं है. मंत्रियों के हलफनामें को देखने पर पता चलता है कि गोपाल भार्गव के अलावा कमल पटेल और तुलसी सिलावट के पास भी को हथियार नहीं है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव में मतदान हैं और 3 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. सोमवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. नामांकन की जांच मंगलवार को होगी. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 2 नवंबर है.

‘शिवराज के पास एक करोड़ 10 लाख कैश’
चुनाव आयोग के मुताबिक, शिवराज ने हलफनामे में बताया कि उनके पास एक करोड़ 10 लाख कैश है. जबकि पत्नी साधना के पास एक करोड़ 15 लाख नकद हैं. शिवराज के तीन बैंक खातों में कुल 92,79,104 रुपये जमा हैं. जबकि पत्नी साधना सिंह के चार बैंक खातों में 71,87,544 रुपये जमा हैं.

‘शिवराज की पत्नी के पास एंबेसडकर कार’
हलफनामे के मुताबिक, शिवराज के पास खुद का कोई वाहन नहीं है. हालांकि, उनकी पत्नी के पास साल 2000 मॉडल की एक एंबेसडर कार है. शिवराज के पास 96 ग्राम सोना और गहने हैं, जिसका मूल्य 6 लाख रुपये है. जबकि पत्नी साधना सिंह के पास 535 ग्राम सोना और गहने हैं, जिसका मूल्य 34 लाख रुपए है. शिवराज के पास एक लायसेंसी रिवॉल्वर है.

‘सीएम के नाम तीन रिहायशी संपत्तियां’
शिवराज के पास 1,59,35,000 रुपए की कृषि भूमि है. जबकि उनकी पत्नी के पास 3,30,00,000 रुपए की कृषि भूमि है. शिवराज के पास विदिशा और जैत गांव में कुल तीन रिहायशी सम्पत्तियां हैं, जिनकी कीमत 51,25,000 रुपए है.

Share:

एमपी में बागियों को मनाने का सिलसिला जारी, जबरदस्ती पैर छूते दिखें कांग्रेस प्रत्‍याशी

Thu Nov 2 , 2023
नई‍ दिल्‍ली (New Dehli)। भोपाल (Bhopal)की हुजूर सीट पर पूर्व विधायक जितेंद्र डागा (Former MLA Jitendra Daga)से मिलने बुधवार शाम को कांग्रेस के प्रत्याशी (congress candidate)नरेश ज्ञानचंदानी पहुंचे तो जितेंद्र डागा उस समय असहज (uncomfortable)हो गए जब ज्ञानचंदानी उनके मना करने के बावजूद (Despite)पैर छूने की जिद पर अड़ गए. डागा द्वारा कई बार मना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved