विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार को सपत्नीक विदिशा आए और यहां बेतवा नदी के तट पर स्थित बाढ वाले गणेश मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर पूर्णाहूति दी और प्रदेश के विकास में वृद्वि हो तथा कोरोना का विनाश की कामना की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने सपत्नीक बाढ़ वाले गणेश मंदिर परिसर में कन्याओं को भोजन प्रसादि का वितरण किया। वहीं आमजनो की समस्याओं से भी अवगत होने के उपरांत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार की दोपहर में विदिशा के एसएटीआई कॉलेज में बने हेलीपेड पर उतरे, जहां बासौदा विधायक लीना जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उन्हें गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया। हेलीपेड के बेरिकेट के आस-पास खडे नागरिकों का अभिवादन एवं गुलदस्ते स्वीकार किए।
बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजा अर्चना में कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश टण्डन सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के अलावा अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved