img-fluid

MP: परिवार के साथ पचमढ़ी पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, किया नए साल 2025 का स्वागत

January 01, 2025

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने नए साल (New Year) का स्वागत पचमढ़ी (Pachmarhi) में अपने परिवार के साथ किया। वे छुट्टियां मनाने के लिए परिवार के साथ पचमढ़ी पहुंचे। मंगलवार को साल के आखिरी दिन, डॉ. यादव अपनी पत्नी के साथ मढ़ई पहुंचे, जहां उनका स्वागत नर्मदापुरम कमिश्नर केजी तिवारी और कलेक्टर सोनिया मीना ने कामती रंगपुर स्थित हेलीपैड पर किया। मुख्यमंत्री ने मढ़ई में बोट पर बैठकर तवा नदी का बैकवाटर पार किया और यहां कुछ देर ठहरने के बाद पचमढ़ी के लिए रवाना हुए। पचमढ़ी में उनके रात्रि विश्राम के लिए मुख्यमंत्री निवास रविशंकर भवन और एमपीटी की नीलांबर होटल में व्यवस्था की गई थी।


यह यात्रा मुख्यमंत्री के लिए विश्राम का मौका रही, क्योंकि इससे पहले छह दिसंबर को सीएम डॉ. यादव ने पचमढ़ी का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने महिलाओं द्वारा संचालित पिंक होटल (अमलतास होटल) का उद्घाटन किया था और पचमढ़ी को स्विटजरलैंड जैसा अनुभव बताया था। इस यात्रा के दौरान डॉ. यादव ने पचमढ़ी की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया और परिवार के साथ नए साल की शुरुआत की।

Share:

MP: पीथमपुर में नष्ट होगा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा, भोपाल से ले जाने के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर

Wed Jan 1 , 2025
भोपाल। दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक त्रासदी (World’s Worst Industrial Tragedy) और भोपाल (Bhopal) को कभी ना भूलने वाला ज़ख्म देने वाली यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. इस फैक्ट्री में सालों से रखे ज़हरीले कचरे को हटाने (Removal of toxic waste) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भोपाल से 250 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved