जबलपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक (Chief Justice Mohammad Rafiq) का तबादला कर दिया गया है। उन्हें हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय में बतैर मुख्य न्यायाधीश पदस्थ किया गया है। वहीं, हिमाचल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। इस संबंध में केन्द्रीय विधि व न्याय मंत्रालय की ओर से शनिवार को आदेश जारी किये गए हैं।
दरअसल, उच्चतम न्यायालय कालेजियम की अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति ने दोनों की नवीन पदस्थापना के आदेशों पर मुहर लगाई। केन्द्रीय केन्द्रीय विधि व न्याय मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश पदस्थ किया गया है, जबकि रवि विजय कुमार मलिमथ को मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
गौलतलब है कि मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक 03 जनवरी, 2021 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में पदस्थ हुए थे। अपने नौ महीने के कार्यकाल में उन्होंने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की कार्य प्रणाली में कई बदलाव किये और सभी के साथ तालमेल बैठाकर सभी का दिल जीत लिया। कोविड काल में उन्होंने यहां हायब्रिड सुनवाई की व्यवस्था दी।
वहीं, मध्य प्रदेश के नए मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ का जन्म 25 मई, 1962 को हुआ। उन्होंने 28 जनवरी, 1987 को वकालत के क्षेत्र में कदम रखा और कर्नाटक व मद्रास उच्च न्यायालयों के अलावा उच्चतम न्यायालय में सिविल, आपराधिक, संवैधानिक, श्रम, कंपनी सहित अन्य मामलों की पैरवी कर प्रतिमान दर्ज किए। वे 18 फरवरी, 2008 को कर्नाटक उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। वे वर्तमान में हिमाचल उच्च न्यायालय में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अब उन्हें मध्य प्रदेश का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
आठ हाई कोर्ट में चीफ जस्टिसों की नियुक्ति, पांच हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का तबादला
दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आठ हाई कोर्ट के लिए चीफ जस्टिसों की नियुक्ति की है, जबकि पांच हाई कोर्ट के चीफ जस्टिसों का तबादला किया गया है। आज जारी नोटिफिकेशन में इस आदेश की घोषणा की गई।
राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस रवि विजयकुमार मलिमथ को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को तेलंगाना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, मेघालय हाई कोर्ट के जस्टिस रंजीत वसंतराव मोरे को मेघालय हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार को गुजरात हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस रितु राज अवस्थी को कर्नाटक हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव को कलकत्ता हाई कोर्ट और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है।
इसके अलावा राष्ट्रपति ने त्रिपुरा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अकील कुरैशी को राजस्थान हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती को त्रिपुरा हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, मेघालय हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बिश्वनाथ सोमादर को सिक्किम हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस और आंध्रप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एके गोस्वामी को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर ट्रांसफर किया है।
उल्लेखनीय है कि इन नियुक्तियों और ट्रांसफर की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 16 सितम्बर की अपनी बैठक में की थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved