भोपाल । कहते हैं कि जिम्मेदारियों का बोझ इंसान को कम उम्र में ही समझदार और मजबूत बना देता है। छतरपुर (Chhatarpur) के गठेवरा गांव (Gathewara Village) में भी एक 13 साल की बच्ची (13 year old girl) कम उम्र में ही 7 लोगों का परिवार पाल रही है। इस लड़की ने बताया कि वह 6 बहनें और एक भाई है। उनका छोटा सा एक खेत है। वह ही सबका भरण पोषण करती है और इसके लिए दूध बेचने (sell milk) का काम करती है।
ये छोटी सी लड़की अपने बुलंद इरादों से पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठा रही है। वह बाइक से 10 किलोमीटर का रास्ता तय करके दूध बेचने जाती है और इस काम से उसे 700-800 रुपए की कमाई हो जाती है।
इस लड़की के बारे में जानकारी मिलने के बाद छतरपुर के अतिरिक्त जिला पंचायत CEO चंद्रसेन सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम वहां PCO को भेजकर इसकी जांच करवाएंगे और ये देखेंगे कि अगर उनको शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, तो उन्हें सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved