दो पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच
इंदौर। ग्रामीण क्षेत्र (Rural area) सांवेर (sanwer) के बड़ोदिया खान (Barodia Khan) और बूढ़ी बरलाई पंचायत (Budhi Barlai Panchayat) में निर्विरोध सरपंच (unopposed Sarpanch) चुने गए हैं। इसके साथ ही सांवेर क्षेत्र के 558 गांव में भी पंच निर्विरोध चुने जाने के आसार है। इन गांव से एक-एक व्यक्ति द्वारा ही नामांकन (Nomination) भरा गया है। सूत्रों के अनुसार बड़ोदिया खान और बूढ़ी बरलाई पंचायत में सरपंच पद के लिए एक व्यक्ति ने ही नामांकन भरा है, इसलिए उसे निर्विरोध चुन लिया गया है। इसी प्रकार जनपद सदस्य के वार्ड क्रमांक 17 में भी केवल एक ही व्यक्ति ने पर्चा दाखिल किया है, इसलिए उसे भी निर्विरोध चुना जाएगा।
1 लाख 61 हजार 299 मतदाता करेंगे फैसला… आरक्षण प्रक्रिया से 19 ग्राम पंचायतों में नहीं होंगे मतदान
सांवेर (sanwer) क्षेत्र में कुल 161299 मतदाता (Voters) सरपंच-पंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुल 77 पंचायतें हैं, जिसमें 19 ग्राम पंचायतों में ओबीसी आरक्षण के कारण चुनाव नहीं होंगे। कुल 56 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।
305 मतदान केंद्रों में 70 संवेदनशील व 31 अतिसंवेदनशील
सांवेर (sanwer) क्षेत्र में कुल 305 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 70 संवेदनशील (Sensitive) व 31 अतिसंवेदनशील हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चुनाव के दौरान संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। एसडीएम, तहसीलदार से लेकर पूरा राजस्व अमला और पुलिस (Police) की टीम तैनात रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved