अलीराजपुर/जोबट। कांग्रेस (Congress) ने सालों तक आदिवासियों से सिर्फ वोट लेने का काम किया। उनके लिए कांग्रेस की सरकार (Congress government) ने कुछ काम नहीं किया। उल्टा विकास की जो योजनाएं (development plans) भाजपा सरकार (BJP government) ने शुरू की थी, उन्हें बंद करने का काम कमलनाथ ने किया था। इस उपचुनाव में वनवासी भाइयों के पास कांग्रेस से हिसाब चुकता करने का मौका है। भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर कांग्रेस का हिसाब बराबर कर दें।
यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा उपचुनाव में बड़ी खट्टाली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने जोबट विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान पार्टी प्रत्याशी सुलोचना रावत के समर्थन में उदयगढ़, बड़ी खट्टाली, कट्ठीवाड़ा एवं चन्द्रशेखर आजाद नगर में सघन जनसम्पर्क कर जनसभाएं ली। उनके साथ मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद गुमान सिंह डामोर, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, वकील सिंह ठकराल, पूर्व विधायक माधोसिंह डाबर, नागर सिंह चौहान, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, पूर्व सांसद मुकाम सिंह किराड़े, देवेन्द्र रावत, विशाल रावत सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
कमलनाथ ने गरीबों से हक छीना तो सिंधिया जी ने उनसे कुर्सी छीन ली
मुख्यमंत्री ने बड़ी खट्टाली की जनसभा में कहा कि मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ने गरीब आदिवासियों से योजनाओं का लाभ और उनका हक छीना, तो वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथियों ने कांग्रेस से कुर्सी छीन ली, ताकि गरीबों पर अन्याय न हो पाए। इसलिए सिंधिया जी अपने साथियों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ गए और भाजपा की सरकार बन गयी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस योजनाएं बंद करने वाली पार्टी है। इसका विकास से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस आती है तो विकास के काम ठप्प कर देती है। सड़कों का निर्माण बंद, सिंचाई का पानी लाना बंद, विकास की योजनाएं बंद, आदिवासियों को पट्टे देना बंद, गरीबों तक राशन भी ठीक से नहीं पहुंचता था। लेकिन अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, आदिवासी और गरीबों की सरकार है।
गरीबों का राशन खाने वालों को छोडूंगा नहीं
उन्होंने कहा कि जनजातीय बहन भाइयों को राशन लेने कहीं नहीं जाना पड़ेगा। गाड़ी राशन लेकर आपके द्वार पर आयेगी और हर महीने घर घर राशन दे कर जायेगी। गाड़ी सरकारी नहीं बल्कि हम स्थानीय ट्राइबल बेटा बेटियों को गाड़ी फाइनेंस कराएंगे, गारंटी मम्मी पापा नहीं मामा शिवराज सिंह चौहान देगा। हम गरीब के राशन का एक भी दाना किसी को नहीं खाने देंगे, सीधा घर पहुंचा कर देंगे, ताकि गरीब की मजदूरी भी बच जाए, और रोजगार भी मिल जाए। अगर गरीब के राशन का एक भी दाना किसी ने खाने की कोशिश की,तो जेल में चक्की पिसवाऊंगा, किसी को छोडूंगा नहीं।
जनता की जिंदगी आसान हो यही भाजपा सरकार का लक्ष्य
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एक लाख सरकारी नौकरियों में युवाओं की भर्ती की जायेगी। इसके अलावा रोजगार के नये अवसर सृजित किये जायेंगे। स्ट्रीट वेंडर योजना में भी बिना ब्याज के 10 हजार रुपये देकर अपने गरीब भाई-बहनों को हम समर्थ बनायेंगे। पोषण आहार, जो पहले बड़े-बड़े ठेकेदार बनाते थे, अब हमारी स्वसहायता समूह की बहनें बनायेंगी, ताकि उसका लाभ हमारी बहनों को मिले। जनता की जिंदगी आसान हो जाये, यही हमारी सरकार का लक्ष्य है। अब मेरी बेटियों को हैंडपम्प से पानी भरने के लिए नहीं जाना होगा, पाइप लाइन बिछाकर घर-घर में नल से जल पहुंचाया जायेगा।
कांग्रेस को वोट देकर बेकार मत करना
मुख्यमंत्री ने चन्द्रशेखर आजाद नगर की जनसभा में कहा कि कांग्रेस देश और प्रदेश में खत्म हो चुकी है। कांग्रेस वहां भी खाली हाथ और यहां भी खाली हाथ है, इसलिए कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बेकार न करें, दो साल खराब न करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आपको कमल का बटन दबाना है, भाजपा को जिताना है। पार्टी की प्रत्याशी बहन सुलोचना रावत को वोट देकर विजयी बनाएं। इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मामा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपर छोड़ दें। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved