• img-fluid

    मप्रः सीजीएसटी अधीक्षक दो लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  • April 22, 2022

    भोपाल। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation (CBI)) ने राजधानी भोपाल स्थित केंद्रीय गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) कार्यालय (Central Goods and Service Tax (CGST) Office) में पदस्थ अधीक्षक अंकुर खंडेलवाल को दो लाख रुपये की रिश्वत (two lakh rupees bribe) लेते गिरफ्तार किया है। खंडेलवाल को रिश्वत लेने का मामला दर्ज कर गुरुवार को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश भोपाल के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 26 अप्रैल तक रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया गया।


    बागमुगालिया में रहने वाले 31 साल के अंकुर खंडेलवाल सीजीएसटी कार्यालय में अधीक्षक हैं। उनके खिलाफ दो दिन पहले पीयूष नाम के एक व्यापारी ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सीबीआई से की थी। पीयूष ने बताया कि अंकुर और उनके सीनियर चेतन सक्सेना ने उन पर एक करोड़ रुपये की रिकवरी बताई। इसके ऐवज में उन्होंने उससे 10 लाख रुपये की मांग की। सौदा 6 लाख रुपये में तय हो गया।

    सीबीआई ने शिकायत मिलने के बाद पीयूष को बुधवार देर शाम रुपये लेकर अरेरा हिल्स स्थित सीजीएसटी ऑफिस भेजा। पीयूष का कहना है कि उसने खंडेलवाल के कहने पर ड्राज में रुपये रख दिए। उसके जाते ही सीबीआई की टीम ने दबिश देते हुए ड्राज से रुपये बरामद कर दिए। पूछताछ के बाद देर रात तक सीबीआई ने होशंगाबाद रोड स्थित खंडेलवाल के दो मकानों और ससुराल में दबिश दी। यह कार्रवाई सीबीआई और सीजीएसटी सतर्कता शाखा द्वारा की गई।

    इसके अलावा चेतन सक्सेना के भी मकान और ऑफिस में पुलिस ने तलाशी ली। टीम ने मौके से 2 लाख रुपये के अलावा खंडेलवाल का लेपटॉप भी जब्त किया। दोपहर बाद सीबीआई ने खंडेलवाल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया गया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः मुख्यमंत्री सपत्नीक 457 दूल्हों की बारात लेकर पहुंचे विवाह सम्मेलन, निभाई वर-वधू पक्ष की भूमिका

    Fri Apr 22 , 2022
    कहा-माता-पिता बेटियों की शादी की करें तैयारी, मामा निभाएगा सारी जिम्मेदारियाँ भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) गुरुवार देर शाम सपत्नीक सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन (mass marriage conference) में 457 दूल्हों की बारात (457 bridegroom’s procession) को लेकर पहुँचे। उन्होंने यहाँ कन्याओं के पूजन के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved