• img-fluid

    MP: बाढ़ से हुई क्षति के आंकलन के लिए पहुंचा केन्द्रीय अध्ययन दल

  • August 17, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अतिवृष्टि एवं बाढ़ (heavy rains and floods) के कारण हुई क्षति का आंकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयीन केन्द्रीय अध्ययन दल (central study team) भारत सरकार के गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील कुमार बर्नवाल के नेतृत्व में सोमवार को दो दिवसीय ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के दौरे पर पहुंचा। यह दल मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर बाढ़ से हुए नुकसान से संबंधित चर्चा करेगा।

    मध्यप्रदेश के ग्वालियर एवं चंबल संभाग के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे अध्ययन दल में संयुक्त सचिव सुनील बर्नवाल के साथ डिप्टी इसीओ अभय कुमार, मध्यप्रदेश के कृषि संचालक डॉ. एके तिवारी, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री मनोज तिवारी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय जयपुर के क्षेत्रीय अधिकारी डीके शर्मा एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के अवर सचिव आरके श्रीवास्तव शामिल हैं।

    दो भागों में विभक्त दल के प्रथम दल ने सोमवार को ग्वालियर संभाग के डबरा-चांदपुर, दतिया जिले के कोटरा, सुनाती, अन्डोरा, खरोनाघाट का दौरा किया। दूसरे दल ने सबलगढ़ के श्यामपुर, ओछापुरा, ढोढर, मानपुर एवं श्योपुर का निरीक्षण किया।

    मंगलवार को अध्ययन दल का एक समूह ग्वालियर से भितरवार, सिला, पलाधा, ख्यावदा, पनघटा, पुल्हा सिहोर एवं शिवपुरी के रायपुर, हरई, बरखेड़ी, कूपरेटा का निरीक्षण कर वापस ग्वालियर लौटेगा। दूसरा समूह श्योपुर के प्रेमसर, उतनवाड़ा, अलापुरा, मूंडला, आवदा एवं श्योपुर का निरीक्षण करेगा।

    केन्द्रीय दल करेगा मुख्यमंत्री से मुलाकात
    केन्द्रीय दल चंबल एवं ग्वालियर संभाग के निरीक्षण के पश्चात भोपाल पहुंचकर आज मंगलवार को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंत्रालय में चर्चा करेगा। बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी उपस्थित रहेंगे।

    लगभग 2 हजार करोड़ की क्षति का अनुमान
    बाढ़ प्रभावित 9 जिलों के दो हजार 444 गाँव बाढ़ एवं अति वृष्टि से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।प्रारंभिक आंकलन के अनुसार एक लाख एक हजार 669 हेक्टर क्षेत्र में फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। लगभग 57 हजार 527 घर बाढ़ में बह गए अथवा पूरी तरह से नष्ट हुए। इसके अलावा 1735 करोड़ 50 लाख रुपये की शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुँचा। इसमें शासकीय भवन, सड़क, बिजली प्रदाय अधोसंरचना, वन, पुल, बांध सहित अनेक सिंचाई परियोजनाएँ शामिल हैं। इसके अलावा राशन वितरण की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों सहित लगभग 2 करोड़ 50 लाख से अधिक मूल्स का खाद्यान्न बाढ़ के पानी से खराब हो गया। वेयर हाउस में सुरक्षित रखा खाद्यान्न भी बड़ी मात्रा में बाढ़ से प्रभावित हुआ।

    युद्ध स्तर पर हुआ राहत-बचाव कार्य
    उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 31 जुलाई से 6 अगस्त की अवधि में ग्वालियर और चंबल संभाग के 8 जिलों ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, दतिया, अशोक नगर, श्योपुर, भिण्ड, मुरैना और भोपाल संभाग के विदिशा जिले सहित कुल 09 जिलों में अतिवृष्टि और बाढ़ से शासकीय और जन-संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। युद्ध स्तर पर चलाये गये राहत और बचाव कार्यो के दौरान इन जिलों के 9334 रहवासी पीड़ितों को रेस्क्यू किया गया और 32 हजार 960 लोगों को बाढ़ में घिरे उनके रहवासों से सुरक्षित निकाला गया।

    बाढ़ और अति वर्षा से प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने के लिये स्थापित 161 राहत शिविरों में कुल 21 हजार 555 लोगों को आश्रय उपलब्ध कराया गया। राहत और बचाव कार्यों में सेना के 6 कॉलम, एयर फोर्स के 6 हेलीकॉप्टर की मदद ली गई। इसके अलावा एनडीआरएफ की 8 यूनिट, एसडीइआरएफ की 29 टीम, होमगार्ड की 61 टीम, अति वर्षा और बाढ़ प्रभावित सभी 9 जिलों के पुलिस बल और 478 नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक की मदद ली गई।

    क्षति का विस्तृत सर्वेक्षण जारी
    अभी अति वर्षा और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भौतिक अधोसंरचना की क्षति का विस्तृत सर्वेक्षण किया जा रहा है। फसल क्षति के आंकलन के लिए अंतविभार्गीय टीमें गठित की गई हैं। कपड़ों, बरतन और आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों के लिए अनुग्रह राशि का भुगतान किया जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Meghalaya: CM ने केंद्र से मांगी केंद्रीय बलों की पांच कंपनियां, बढ़ाया कर्फ्यू

    Tue Aug 17 , 2021
    शिलांग। मेघालय (Meghalaya) के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा (Chief Minister Conrad K. sangma) ने गृह विभाग से मेघालय (Meghalaya) में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए केंद्र सरकार से केंद्रीय बलों की पांच कंपनियां भेजने की मांग की है। राजधानी शिलांग में कानून व्यवस्था की स्थिति तेजी से खराब हो रही है। हालात को देखते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved