• img-fluid

    MP: सड़क निर्माण हेतु केंद्र ने 1814 करोड़ की दी स्वीकृति

  • December 15, 2021

     

    लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि केन्द्रीय सड़क एवं अधो-संरचना निधि के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रेषित 4080 करोड़ के प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से 16 सितम्बर 2021 को इन्दौर में अनुरोध किया था। लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में परियोजनाओं की उपयोगिता और आवश्यकता का प्रस्तुतिकरण दिया था। श्री भार्गव ने बताया कि इस निधि में सड़कों के निर्माण के लिए पूरी राशि केन्द्र सरकार द्वारा दी जाती है। भू-अर्जन, विद्युत पोल और अन्य परिसम्पत्तियों की शिफ्टिंग का व्यय राज्य द्वारा वहन किया जाता है।

    केन्द्र द्वारा स्वीकृत इन 23 सड़क मार्गों में तीस कि.मी. लंबी चांदपुर-छिरारई बलेह-धनगौर-बांसा काला सड़क, 53 कि.मी. लंबी शाहपुर-दरारिया-चनोआ-जामघाट-पाटर-रानगिर-ज्वाप सड़क, बही-बालागुड़ा-अंबभ-कंगहट्टी-उग्राम सड़क, 32.80 कि.मी. लंबी समनापुर-बजग सड़क, 22.80 कि.मी. लंबी महू जोड़ से गुलावाता-धामंदा-खुजनेर सड़क, 18.30 कि.मी. लंबी बरोठा-सेमलिया-चउ सड़क, 23 कि.मी. लंबी कुंडम-निवास सड़क, 14.73 कि.मी. लंबी कलवाना केनाल से प्रतापपुर बरधा सड़क, 32.80 कि.मी. लंबी चिनौर-करहिया से भितरवार सड़क, 11.60 कि.मी. लंबी चिटोली से रानीघाटी सड़क, 4.70 कि.मी. लंबी डबरा-पिछोर सड़क से कटारे बाबा की मड़ी से सरनागत बडेरा सड़क, 16.80 कि.मी. लंबी देवतालाब से नईगढ़ी मेजर जिला सड़क, 47.80 कि.मी. लंबी भादवामाता-सरवानिया महाराज-जावरा थाना-धानी-सरोदा-चंदोल सड़क, 43 कि.मी. लंबी गाँव बंडोल-बंकी-सागर-चंदोरीमरगोदी-जमकनरगाँव-कोहका सड़क, 17 कि.मी. लंबी जवसियापंथ से फतेहाबाद से चंद्रवटीगंज सड़क, 45 कि.मी. लंबी ब्योहारी-मॉडल गाँव-न्यू सपटा मार्ग सड़क, 8 कि.मी. लंबी पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 118/8 से 194/6 और 208/10 से 210/10 के बाँये हिस्से की सड़क, 6.50 कि.मी. लंबी फोर लेन एलीवेटेड स्वर्णरेखा नाला ग्वालियर से आईआईटीएम से महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा सड़क, 2.70 कि.मी. लंबी एलीवेटेड कॉरिडोर बैरागढ़ भोपाल सड़क, 55 कि.मी. लंबी बकतरा-भरखाच सड़क से देहरी बम्होरी-सोमलवाड़ा-ननभेट नान्देर-खैरी सिलेगाना-जौनतला-जैत-सरदारनगर-हथनौरा-संदानिया बनेटा से शाहगंज सड़क का उन्नतीकरण, 50 कि.मी. लंबी बख्तरा-सियागहन-सागपुर-रिछोडा़-खोहा-क्वाड़ा-सत्रहमऊ-बोदरा-ग्वाडिया-नीमतोन-डुंगारिया सड़क का उन्नतीकरण, 800 मीटर लंबी रीवा शहर में सिरमौर चौराहे में बने फ्लाई ओवर के तीसरे पिलर के निर्माण और 38.40 कि.मी. लंबी पन्ना पहाड़ी खेड़ा सड़क शामिल है।

    Share:

    “तानसेन समारोह” महोत्सव 25 से, इस बार जुड़ेंगे नए आयाम

    Wed Dec 15 , 2021
    भोपाल। संगीत की नगरी ग्वालियर (city ​​of music gwalior) में भारतीय शास्त्रीय संगीत (Indian classical music) का सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” (Tansen Ceremony) 25 से 30 दिसम्बर तक होगा। समारोह में इस बार नए आयाम जोड़े जा रहे हैं। समारोह में 25 दिसम्बर को ग्वालियर के किलागेट के साथ महाराज बाड़ा (Maharaja Bada with […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved