बैतूल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर धर्म परिवर्तन (Religion change) कराने के मामला सामने आया है. बैतूल जिले (Betul district) में कोचिंग के बहाने दो टीचर पर बच्चों का ईसाई धर्म में परिवर्तन (Conversion to Christianity) कराने के आरोप लगे हैं. राष्ट्रीय हिंदू सेना की ओर से इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी. इस दौरान करीब 12 बच्चों को छुड़ाया गया. वहीं, दो महिला टीचर समेत एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज उन्हें हिरासत में लिया है. तीनों से पूछताछ जारी है.
बैतूल जिले के गंज थाना में वार्डवासियों की सूचना राष्ट्रीय हिंदू सेना ने कोचिंग सेंटर के बहाने बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत पर पुलिस ने हमलापुर में संचालित कोचिंग सेंटर में दबिश दी. यहां कोचिंग के नाम पर बच्चों को ईसाई धर्म अपनाने और अपना धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक लंबे समय से धर्म परिवर्तन को लेकर एक महिला के घर बाहरी लोगों का आना-जाना रहता था. वार्ड वासियों ने इसकी जानकारी राष्ट्रीय हिंदू सेनाल को दी थी.
इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश दी. मौके से करीब 12 बच्चों मिले, जिनका धर्मांतरण करवाया जा रहा था. पुलिस को मौके पर कुछ धार्मिक साहित्य भी मिला है. इस मामले में पुलिस ने दो महिला टीचर और शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है. तीनों से पूछताछ जारी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इस मामले में जानकारी देते हुए बैतूल ASP कमला जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू सेना प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय द्वारा हमलापुर क्षेत्र में ट्यूशन के नाम पर बच्चों का धर्मांतरण कराने की शिकायत की गई थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मौके पर 12 बच्चे पाए गए. साथ ही कुछ धार्मिक साहित्य भी मिला है. तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved