img-fluid

MP : गौशाला में मिले कई गायों के शव, दिग्विजय ने बीजेपी पर बोला हमला

January 31, 2022

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के पास बैरसिया तहसील में गायों (Cows) के शव और कंकाल मिले हैं. मामला भारती नाम की गौशाला और उसके पास एक मैदान का है.

जानकारी के मुताबिक, गौशाला (cowshed) के पास ही बने एक गड्ढे में करीब 2 दर्जन गायों के शव मिले हैं तो वहीं गौशाला से सटे मैदान में करीब 80 गायों के शव और कंकाल दोनों मिले हैं. उधर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि ये गौशाला भाजपा महिला नेता की है.

मामले की जानकारी मिलने पर गौशाला के पास पहुंचकर हिंदू संगठनों ने नारेबाजी की और गौशाला चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया बैरसिया गांव पहुंचे और मौके का जायजा लिया. भोपाल कलेक्टर अवनीश लवानिया ने जायजा लेने के बाद मामले की जांच और गौशाला का संचालन करने वाली महिला निर्मला शांडिल्य के खिलाफ FIR के आदेश दिए. इसके अलावा निर्मला शांडिल्य से गौशाला संचालन का अधिकार छीनते हुए गौशाला संचालन की जिम्मेदारी जनपद CEO को सौंपी गई.


भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि शुरुआती जांच में शवों के निष्पादन में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिन गायों के शवों का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन होना चाहिए था, उन्हें खुले में फेंका गया जो गलत और अमानवीय था. कलेक्टर के मुताबिक जिन गायों की मौत हाल में हुई है, उनके शवों का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है.

दिग्विजय सिंह ने लगाया ये आरोप
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गौशाला में हुई गायों की मौत के बाद बीजेपी पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि गौशाला का संचालन करने वाली निर्मला शांडिल्य बीजेपी की नेता हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बैरसिया भोपाल जिले में कई वर्षों से भाजपा नेता शांडिल्य द्वारा संचालित गौशाला में गाय की हड्डी व चमड़े का व्यापार चला हुआ था. आज लगभग 500 से अधिक गाय मृत पाई गईं. मैं शासन से निम्न मांग करता हूं.

1- इस गोशाला के संचालक मंडल पर गौ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए.
2- क्या शांडिल्य चमड़े और हड्डियों का व्यापार कर रहीं थीं? इसकी भी जांच होनी चाहिए.
3- इस गोशाला के पिछले वर्षों में जो अनुदान मिला है, उसकी जांच होनी चाहिए.

Share:

जोधपुर में मॉडल ने लगाई छठी मंजिल से छलांग, हालत गंभीर

Mon Jan 31 , 2022
जोधपुर। राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में एक 19 साल की मॉडल (Model) ने खुदकुशी (Suicide) करने की कोशिश की है। मॉडल को गंभीर रूप से घायल मॉडल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना राजस्‍थान के जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहां पर एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved