img-fluid

MP: ट्रॉले में पीछे से घुसी कार, दो महिलाओं की मौत; वाहन चालक सहित चार घायल

January 01, 2024

मंदसौर। मंदसौर में सीतामऊ में 8 लेन मार्ग पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में राजस्थान के बांसवाड़ा निवासी दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चालक सहित चार लोग घायल हो गए। जिन्हें मंदसौर जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि आगे चल रहे ट्रॉले के टायर फूटने से पीछे से आ रही कार ट्रॉले में घुस गई। कार सवार कोटा से रतलाम की ओर जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार मंदसौर के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलारी के यहां सुबह करीब 6 बजे गरोठ से रतलाम की ओर जा रही कार क्रमांक RJ03-UA-4681 आगे जा रहे ट्रॉले क्रमांक RJ33-GA-4026 में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार रुचि पति भोपेश उपाध्याय (55), दीपिका पति ज्योतिर्मय त्रिवेदी (42) दोनों निवासी मोहन कॉलोनी, बांसवाड़ा (राजस्थान) की मौके पर मौत हो गई।


वहीं भोपेश पिता चंदूलाल उपाध्याय (57), भावनी पिता भोपेश उपाध्याय (25), नित्या पिता ज्योतिर्मय त्रिवेदी (17) सभी निवासी मोहन कॉलोनी, बांसवाड़ा (राजस्थान) व कार चालक रियाज़ पिता सिराज मुसलमान (50) निवासी बांसवाड़ा (राजस्थान) घायल हो गए। सूचना पर सीतामऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मंदसौर जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां घायलों का इलाज जारी है।

सीतामऊ थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने बताया कि स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है की आगे चल रहे ट्रॉले का टायर फूटने से ट्रॉला खड़ा हो गया। इसी दौरान पीछे आ रही कार ट्रॉले में जा घुसी जिससे यह हादसा हुआ है।

Share:

योग के बाद सूर्य नमस्कार कर लोगों ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, CM भी बने उपलब्धि के गवाह

Mon Jan 1 , 2024
गांधीनगर। मोढेरा सूर्य मंदिर गुजरात के पाटन नामक स्थान से 30 किलोमीटर दक्षिण की ओर मोढेरा गांव में निर्मित है। यह सूर्य मन्दिर विलक्षण स्थापत्य और शिल्प कला का बेजोड़ उदाहरण है। इस मंदिर में नए साल की पहली सुबह के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved