– 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात की संभावना
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार शाम को अचानक मौसम में बदलाव आया और आसमान में बादल छाने से साथ ही राजधानी भोपाल (state including capital Bhopal) समेत प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश (Heavy rain in many areas) हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेशभर के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह से मौसम साफ था, लेकिन शाम करीब 07 बजे आसमान में बादल छा गए और अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे बारिश से शहर के कई इलाके तरबतर हो गए। भोपाल के अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी में भी हल्की बारिश हुई। आसमान में बादल छाने और बारिश के चलते गर्मी से कुछ राहत मिली है।
भोपाल मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पाकिस्तान, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी तमिलनाडु तट पर बने सिस्टम के कारण यह बारिश हुई है। मंगलवार, 08 मार्च से नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसका असर तीन दिन रहेगा, यानी 9 मार्च तक इसी सिस्टम से हल्की बारिश होगी।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास एक ट्रफ के रूप में उत्तर में स्थित है। इससे एक चक्रवातीय सिस्टम पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। वहीं दक्षिणी बांग्लादेश के ऊपर अन्य चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय है। साथ ही, मन्नार की खाड़ी से उत्तरी तमिलनाडु तट तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। मंगलवार से अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना बनी हुई है, जिससे अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, धार, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, शाजापुर, आगर, इंदौर, देवास, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
इसके अलावा बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, धार, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, शाजापुर, आगर, इंदौर, देवास, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved