• img-fluid

    MP Cadre की IPS संभालेंगी पाक सीमा पर सुरक्षा का जिम्मा

  • July 15, 2021

    भोपाल। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) में प्रतिनियुक्ति पर तैनात मप्र कैडर की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा (IPS officer Sonali Mishra) पाक सीमा पर देश की सुरक्षा की कमान संभालेंगी। सोनाली जालंधर स्थित सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) पंजाब फ्रंटियर की नई IG होंगी। ऐसी जिम्मेदारी का निर्वाह करने वाली वह देश की पहली महिला अधिकारी होंगी। सोनाली मिश्रा अभी दिल्ली स्थित बीएसएफ मुख्यालय (BSF Headquarters) में खुफिया शाखा का नेतृत्व कर रही हैं। वह बीएसएफ (BSF) में ही कश्मीर घाटी में बतौर आइजी सेवाएं दे चुकी हैं। बीएसएफ (BSF)  वहां आपरेशनल कमांड के तहत पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) की रक्षा करती है। माना जा रहा है कि सोनाली का यह अनुभव पंजाब में सीमा पार से होने वाली हेरोइन की तस्करी व घुसपैठ रोकने में मदद करेगा।
    वह पाकिस्तान सीमा (Pakistan Border) से तस्करी व घुसपैठ से भलीभांति परिचित हैं। पाकिस्तान के साथ पंजाब की 553 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। यहां पर हेरोइन की तस्करी व घुसपैठ रोकना बड़ी चुनौती है। जी ब्रांच के इनपुट के आधार पर पंजाब सीमा पर भी बीएसएफ कई आपरेशन कर चुकी है। हालांकि सीमा पर कंटीला तार लगाया गया है, लेकिन दरिया व नालों के क्षेत्र में इसे लगा पाना संभव नहीं है।

    पीएचक्यू में रही है आईजी इंटेलीजेंस
    सोनाली मिश्रा रायसेन में पुलिस अधीक्षक, जबलपुर में डीआइजी रहीं और पुलिस मुख्यालय में आइजी इंटेलीजेंस के पद पर भी काम किया। इसके बाद उनकी सेवा का अधिकांश समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तौर पर रहा। इसके बाद वह बीएसएफ मुख्यालय, दिल्ली और कश्मीर में भी तैनात रहीं।

    Share:

    राजधानी में Medical Student से होटल में बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाई

    Thu Jul 15 , 2021
    भोपाल। राजधानी की पिपलानी पुलिस (Piplani Police) ने मेडिकल स्टूडेंट (Medical Student) की शिकायत पर बलात्कार, ब्लैकमेलिंग (Rape, Blackmailing) सहित धमकाने का प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल दो साल पहले पीडि़ता की एक अन्य छात्र से दोस्ती हो गई। होटल में पार्टी के बाद युवक ने छात्रा के साथ रेप किया। इस दौरान उसने उसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved