• img-fluid

    MP by-elections: खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

  • October 31, 2021

    – खंडवा में 63.88, पृथ्वीपुर में 78.14, जोबट में 53.30 और रैगांव में हुई 69.21 फीसदी वोटिंग

    भोपाल। मध्य प्रदेश *Madhya Pradesh( में 28-खण्डवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) क्षेत्र के साथ-साथ तीन विधानसभाओं 45-पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी, 62-रैगांव (अजा) जिला सतना एवं 192-जोबट (अजजा) जिला अलीराजपुर में उप निर्वाचन (MP by-elections) के अंतर्गत शनिवार को सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 63.88 फीसदी मतदा हुआ, जबकि पृथ्वीपुर में 78.14, जोबट में 53.30 और रैगांव में 69.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

    बता दें कि मध्य प्रदेश में चारों सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई थी। सुबह 5.30 बजे माकपोल हुआ और उसके बाद वोटिंग शुरू हुई। मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, इसके बावजूद पिछले चुनाव के मुकाबले इस उप चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा।


    प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि शनिवार देर शाम तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, खंडवा संसदीय क्षेत्र में मतदान 63.88 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले आम चुनाव में यहां 76.90 फीसदी वोटिंग हुई थी। इसी प्रकार, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर 78.14 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया, जो वर्ष 2018 के चुनाव (79.61) के मुकाबले मात्र डेढ़ फीसद कम रहा। जोबट में 53.30 फीसद और रैगांव में 69.21 फीसद मतदान हुआ। 2018 में जोबट में 52.84 फीसदी और रैगांव में 74.53 फीसदी वोटिंग हुई थी।

    बता दें कि शनिवार को सुबह 7.00 बजे मतदान शुरू हुआ था। शुरुआत में मतदान की गति धीमी रही, लेकिन दिन बढ़ने के साथ गति बढ़ती गई और शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के बाद भी कुछ केंद्रों में लाइन लगी रही। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शुक्ला ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई। मतदान के दौरान 65 वोटिंग मशीनों में खराबी आई थी। जिन्हें माकपोल के दौरान बदल दिया गया था।

    48 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद
    खंडवा लोकसभा सीट के साथ तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 48 उम्मीदवार मैदान में थे। शनिवार को मतदान सम्माप्ति के बाद इन उम्मीदवारों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई। इनमें खंडवा संसदीय क्षेत्र में 16 उम्मीदवार, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से 10, रैगांव विधानसभा क्षेत्र से 16 और जोबट विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आगामी दो नवम्बर को मतों की गणना होगी, जिसमें इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मोदी ने G20 summit में 'एक धरती, एक स्वास्थ्य' का मंत्र दोहराया

    Sun Oct 31 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ (‘One Earth, One Health’) का मंत्र दोहराते हुए कोरोना महामारी (corona pandemic) से सामूहिक रूप से लड़ने तथा विश्व अर्थव्यवस्था की बहाली (recovery of the world economy) के लिए काम करने का आह्वान किया। रोम (इटली) में दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved