• img-fluid

    MP by-elections: आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना

  • November 02, 2021

    -खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8.00 बजे शुरू होगी मतों की गिनती

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 28-खण्डवा लोकसभा क्षेत्र (Khandwa Lok Sabha constituency) के साथ-साथ तीन विधानसभाओं (three assemblies) 45-पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी, 62-रैगांव (अजा) जिला सतना एवं 192-जोबट (अजजा) जिला अलीराजपुर में उप निर्वाचन के तहत गत 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। अब इन क्षेत्रों में मंगलवार, 02 नवम्बर को सुबह 8.00 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू होगी। इस दौरान केन्द्रीय प्रेक्षक और रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहेंगे।

    प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं। प्रत्येक क्षेत्र में मतों की गणना के लिए दो बड़े कमरे नियत हैं, जिनमें 7-7 टेबिल लगाई गई है। पोस्टल बैलेट के मतों की गणना के लिए पृथक से कक्ष स्थापित है। विधानसभा क्षेत्र पृथ्वीपुर में 22 राउंड, रैगांव में 23 राउंड और जोबट में 30 राउंड में मतों की गणना होगी। जबकि, खंडवा लोकसभा क्षेत्र के लिए इस क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों-बागली में 26, मांधाता में 22, खंडवा में 28, पंधाना में 28, नेपानगर में 27, बुरहानपुर में 32, भीकनगांव में 25 और बड़वा में 24 राउंड में तमों की गणना की जाएगी।


    उन्होंने बताया कि मतों की गणना के लिए कुल 340 कर्मी नियुक्त किये गए हैं। प्रत्येक हाल के लिए अतिरिक्त सहायक मतगणना अधिकारी भी नियुक्त है। पोस्टल बैलेट की गिनती हेतु केन्द्रीय कर्मी नियुक्त हैं। ईवीएम में डाले गये मतों की गणना के अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु रेण्डम 5-5 मतदान केन्द्रों के वीवीपैट की पर्ची की गणना की जाएगी। सभी मतगणना स्थलों पर जिला पुलिस बल, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। एक केन्द्रीय पुलिस बल के साथ 250 जिला पुलिस बल, मौजूद रहेगा। प्रत्येक राउंड के परिणामों की घोषणा मीडिया केन्द्र से की जाएगी।

    उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान या परिणाम घोषित होने के बाद कोई भी विजयी जुलूस नहीं निकाला जाएगा। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजयी उम्मीदवार को निर्वाचन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें विजयी उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति होंगे।

    उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में चारों सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। गत 30 अक्टूबर को इन क्षेत्रों में मतदान हुआ था। खंडवा संसदीय क्षेत्र में मतदान 63.88 प्रतिशत रहा, जबकि पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर 78.14, जोबट में 53.30 फीसद और रैगांव में 69.21 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

    मंगलवार को खुलेगी 48 उम्मीदवारों की किस्मत
    खंडवा लोकसभा सीट के साथ तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 48 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत इस समय ईवीएम में कैद है। इनमें खंडवा संसदीय क्षेत्र में 16 उम्मीदवार, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से 10, रैगांव विधानसभा क्षेत्र से 16 और जोबट विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवार शामिल हैं। मंगलवार, 02 नवम्बर को मतों की गणना के साथ इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    देश का exports अक्टूबर में 42.33 फीसदी बढ़कर 35.47 अरब डॉलर पर

    Tue Nov 2 , 2021
    नई दिल्ली। निर्यात (exports) के मोर्चे पर भी अच्छी खबर है। देश का निर्यात (country’s exports) अक्टूबर, 2021 में 42.33 फीसदी बढ़कर 35.47 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि अक्टूबर, 2020 में भारतीय वस्तुओं का निर्यात (export of indian goods) जहां 24.92 अरब डॉलर था, जबकि अक्टूबर, 2019 में यह 26.23 अरब डॉलर रहा था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved