भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों (one Lok Sabha and three assembly constituencies) में उपचुनाव (By-elections) के लिए आगामी 30 अक्टूबर को मतदान होना है। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार इन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 72 घंटे पूर्व यानी बुधवार, 27 अक्टूबर को शाम 6.00 बजे चुनाव प्रचार-प्रसार थम जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार डोर टू डोर जाकर व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। इसमें भी कोविड-19 से बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। आयोग के दिशा निर्देशानुसार रात 7 बजे से सुबह 10 बजे तक प्रचार प्रसार भी नहीं होगा।
मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते खंडवा लोकसभा सीट के साथ ही अलीराजपुर जिले की जोबट, सतना जिले की रैगांव और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। यहां 30 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 2 नवम्बर को मतगणना होगी। इन क्षेत्रों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप निर्वाचन 2021 के लिये साईलेंस पीरियड मतदान समाप्ति के 72 घंटे पूर्व से शुरू होगा। इन क्षेत्रों में 30 अक्टूबर 2021 को सायं 6 बजे मतदान समाप्ति से 72 घंटे पूर्व अर्थात् 27 अक्टूबर 2021 की सायं 6 बजे से साईलेंस पीरियड प्रारम्भ होगा। इस अवधि में क्षेत्र में समस्त प्रकार के राजनैतिक प्रचार-प्रसार, रैली, बैठक इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे। क्षेत्र में राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के ऐसे समर्थक जो विधानसभा क्षेत्र के निवासी या मतदाता नहीं है, को विधानसभा क्षेत्र में साइलेंस अवधि के दौरान प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved