img-fluid

MP by-elections: एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार मैदान में

October 12, 2021

– संवीक्षा में छह उम्मीदवारों के नामांकन हुए निरस्त

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP by-elections: ) में लोकसभा की एक तथा विधानसभा की तीन रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनावों के घोषित कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सोमवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। इस दौरान 61 उम्मीदवारों में छह नामांकन पत्र विधिमान्य नहीं पाए जाने पर निरस्त किये गये। अब 55 उम्मीदवार मैदान में शेष हैं।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने बताया कि सोमवार को संवींक्षा के दौरान खंडवा संसदीय क्षेत्र से 17 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये थे। संवीक्षा के दौरान एक उम्मीदवार का नामांकन विधिमान्य नहीं होने पर निरस्त किया गया, जबकि शेष 16 उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य होने से स्वीकृत किये गये।


इसी तरह सतना जिले के विधानसभा क्षेत्र रैगांव सीट से 24 उम्मीदवारों की तरफ से 28 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये थे। संवीक्षा में 5 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं होने से निरस्त किये गये तथा शेष 19 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य होने से स्वीकृत किये गये। इसके अलावा निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से सभी 11 तथा अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट से सभी 9 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।

इस प्रकार प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के उप चुनाव में अब कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं। उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार जो उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, वे रिटर्निंग ऑफीसर से उसके कार्यालय में 13 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे के पूर्व तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

सरकार ने एयर इंडिया की बिक्री के लिए टाटा को LOI किया जारी

Tue Oct 12 , 2021
-टाटा समूह ने 18 हजार करोड़ रुपये में जीती एयर इंडिया की बोली नई दिल्ली। सरकार (Government) ने सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइंस कंपनी एयर इडिया (public sector airline company Air India) में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी टाटा समूह (100 percent stake Tata group) को बेचने की पुष्टि को लेकर आशय पत्र (एलओआई) जारी कर दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved