• img-fluid

    मप्र उपचुनाव: 28 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 42.04 % वोटिंग

  • November 03, 2020

    भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए मंगलवार को सुबह सात बजे से 9 हजार 361 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। दोपहर एक बजे तक 42.04 फीसदी मतदान हो चुका है।

    निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। शुरुआत में मतदान की गति धीमी थी, लेकिन 10 बजे के बाद इसमें गति आई है। बड़ी संख्या में मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचकर वोटिंग कर रहे हैं। प्रदेश के 19 जिलों के इन 28 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक औसत 42.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। इनमें आगरमालवा-53.64, अनूपुपुर-40.38, अशोकनगर-42.14, भिण्ड-37.31, बुरहानपुर-47.60, छतरपुर-44.66, दतिया-42.36, धार-53.23, देवास-49.23, गुना-55.09, ग्वालियर-29.97, इंदौर-48.52, खंडवा-36.60, मंदसौर-55.91, मुरैना-36.54, रायसेन-40.32, राजगढ़-57.37, सागर-46.00 और शिवपुरी-42.17 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।(हि.स.)

    Share:

    कल नेपाल जाएंगे आर्मी चीफ जनरल नरवणे

    Tue Nov 3 , 2020
    नई दिल्ली। भारत और नेपाल (India-Nepal) के बीच पिछले कुछ समय से जारी तल्खी के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Indian Army Chief MM Naravane) इस हफ्ते नेपाल की यात्रा पर हैं। नरवणे को इस यात्रा के दौरान जनरल रैंक की मानद रैंक से सम्मानित किया जाएगा। सेना प्रमुख 5 नंवबर को नेपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved