• img-fluid

    मप्र उपचुनावः अब तक 28 उम्मीदवारों ने जमा किये 34 नाम निर्देशन-पत्र 

  • October 13, 2020
    भोपाल। विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन के प्रथम दिन दो उम्मीदवारों द्वारा दो नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये थे। सोमवार को 26 उम्मीदवारों ने 32 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये। इस प्रकार अब तक कुल 28 उम्मीदवारों द्वारा 34 नामांकन दाखिल किये गये हैं।

    मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7-दिमनी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5-सुमावली, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4-जौरा, धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर, राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161-ब्‍यावरा, इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 211-सांवेर, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सॉंची, देवास जिले के विधानसभा क्रमांक 172-हाटपिपल्‍या, मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226-सुवासरा, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-मलहरा और आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166-आगर में एक-एक अभ्‍यर्थी ने एक-एक नाम निर्देशन-पत्र जमा किया।

    मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्‍बाह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-पोहरी और गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28- बमौरी में दो-दो अभ्‍यर्थियों के दो-दो नामनिर्देशन-पत्र जमा किये गये। अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर में 3 अभ्‍यर्थियों के 4 नामनि‍र्देशन और खण्‍डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में एक अभ्‍यर्थी के दो नामनिर्देशन-पत्र जमा किये गये।

    ग्‍वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्‍वालियर में 1 अभ्‍यर्थी के 4 नाम निर्देशन-पत्र एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-ग्‍वालियर पूर्व के 2 अभ्‍यर्थियों के 3-नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। नामनिर्देशन-पत्र 16 अक्‍टूबर तक जमा होंगे। नामनिर्देशन-पत्रों की जाँच (स्क्रूटनी) 17 अक्‍टूबर को की जायेगी। नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्‍टूबर तक होगी। मतदान 3 नवम्‍बर और मतगणना 10 नवम्‍बर, 2020 को होगी।

    Share:

    दुनिया भर में अब तक कोरोना से 10.78 लाख से अधिक हो गईं मौतें

    Tue Oct 13 , 2020
    वाशिंगटन । विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10.78 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 3.77 करोड़ से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved