बुधनी. मध्य प्रदेश (MP) की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी (Budhni) पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहले चरण की मतगणना पूरी हो गई है. कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार पटेल (Rajkumar Patel) 7000 वोटों से आगे चल रहे हैं. उपचुनाव में बीजेपी से रमाकांत भार्गव उम्मीदवार हैं. इस बार बुधनी विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह आज साफ हो जाएगा.
-पहला राउंड खत्म होने तक कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल लगभग 7 हजार वोटो से आगे चल रहे हैं.
बुधनी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां से 5 बार विधायक चुने गए. 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बनने के बाद शिवराज ने इस्तीफा दिया. फिर यह सीट खाली हो गई. अब उनकी जगह खड़े रमाकांत भार्गव शिवराज के काफी करीबी और भरोसेमंद माने जाते है.2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने शिवराज के लिए अपनी सीट छोड़ी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved