• img-fluid

    MP By Election : वोटिंग के बीच ही भिड़ गए CM शिवराज और कमल नाथ, जानिए वजह?

  • October 31, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हाई प्रोफाइल हो चुके चार सीटों के उपचुनाव (MP By Election 2021) के बीच ही प्रदेश के दो दिग्गज नेता बयानों को लेकर आमने-सामने आ गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस पर निशाना साधा तो पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) ने भी पलटवार करने में देर नहीं की।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उपचुनाव में कांग्रेस पर गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस उपचुनाव में संभावित हार से बौखला गई है। चुनाव के पहले भी उन्होंने अनैतिक साधनों का इस्तेमाल किया। पैसे बांटे, गुंडागर्दी और दादागिरी की. जनता को धमका रहे हैं, विशेषकर पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में मारपीट की जा रही है। पृथ्वीपुर शहर में पोलिंग बूथ 94 सहित अनेकों पोलिंग बूथ 192, 111, 55, 56, 57, 58 पर जनता को धमकाया, डराया और भगाया जा रहा है। यहां तक कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंट बीजेपी के कार्यकर्ता और जनता को डराने धमकाने और पीटने का काम हो रहा है।


    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले भी अनैतिक साधनों का उपयोग किया गया और अब संभावित हार से बौखला कर डराना धमकाना, हजार-हजार रुपए वोट का लालच देना, ये सारे काम कांग्रेस कर रही है और कांग्रेस के नेता, उनके अध्यक्ष अधिकारी और कर्मचारियों को अपमानित कर रहे हैं। उनको डरा धमका रहे हैं। झूठी शिकायतें चुनाव आयोग को कर रहे हैं। कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन अनैतिक साधनों का गुंडागर्दी और आतंक का इस्तेमाल करके कांग्रेस जीत नहीं सकती।

    कमल नाथ ने किया पलटवार
    सीएम शिवराज का बयान सामने आते ही कमल नाथ ने पलटवार किया। कमल नाथ ने ट्वीट कर लिखा कि सीएम शिवराज पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया गया बयान बता रहा है कि आपने मतदान खत्म होने के कुछ घंटों पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली। हार की बौखलाहट में कांग्रेस पर झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं। केंद्र से लेकर प्रदेश में भाजपा की सरकार और मुख्यमंत्री कांग्रेस के लोगों पर आरोप लगा रहे है कि वो मतदाताओं को डरा धमका रहे हैं। कमल नाथ ने कहा,’हमारे पोलिंग एजेंटों को डरा धमका रहे हैं. लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं. पैसे और शराब बांट रहे हैं. अधिकारी-कर्मचारियों को डरा-धमका रहे हैं।

    कमल नाथ ने कहा, ‘पृथ्वीपुर सहित सभी चुनावी क्षेत्रों में आप की पार्टी के लोगों ने जमकर आचार संहिता और नियमों का मखौल उड़ाया, जमकर सरकारी मशीनरी और प्रशासन का दुरुपयोग किया। खूब पैसे बांटे, शराब बाटी, सामग्री बाटी, आचार संहिता में भी खूब घोषणाए की। मतदाताओं को प्रलोभन देने का काम का काम किया. खुलकर आपके लोगों ने गुंडागर्दी की क्षेत्र के कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का दमन किया गया, उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया ,इसके कई प्रमाण भी सामने आए हैं। ख़ुद पृथ्वीपुर क्षेत्र के भाजपा नेताओं के वीडियो सामने आए हैं। सभी चुनावी क्षेत्रों में भाजपा के लोगों ने जमकर फर्जी मतदान किया है. मृतक लोगों के नाम पर वोट डाले गए है. उन्होंने कहा कि आज जनता सच के साथ खड़ी है, कांग्रेस के साथ खड़ी है और वह भाजपा को घर भेजना चाहती है।

    Share:

    ये है जबलपुर की बैलेंस रॉक, भूकंप भी नहीं बिगाड़ पाया इस रॉक का संतुलन

    Sun Oct 31 , 2021
    जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का जबलपुर शहर(Jabalpur City) अपने आप में कई रहस्यों को समेट हुए है. यहां नर्मदा नदी(Narmada River) का सबसे विहंगम नाज़रा देखने को मिलता है तो धरती की सबसे पुरानी चट्टानें (oldest rocks on earth) भी पाई जाती हैं. जबलपुर की मदन महल की पहाड़ियों (Madan Mahal Hills) में स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved