भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा की रिक्त 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर आई है। पार्टी ने बुधवार को अपनी सूची जारी कर दी है, जिसमें नौ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गये हैं।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष इंजी. रमाकान्त पिप्पल द्वारा बुधवार को पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती के आदेश पर जारी की गई सूची के अनुसार, दिमनी विधानसभा क्षेत्र से राजेन्द्र सिंह कंषाना और सुमावली से राहुल डंडोतिया को उम्मीदवार घोषित किया गया है, जबकि अशोकनगर से स्ट्रोम बिलिम भंडारी और मुंगावली से वीरेंद्र शर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं, हाट पिपलिया से राजेश नागर, बदनावर से ओम प्रकाश मालवीय, सुरखी से गोपाल प्रसाद अहिरवार, नेपानगर से भलसिंह पटेल और अनूपपुर से सुशील सिंह परस्ते को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि बसपा इससे पहले दो सूची जारी कर चुकी है। पहली सूची में आठ और दूसरी में 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गये थे। इस तरह अब तक 28 में से 27 सीटों पर बसपा अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा होना बाकी है। वहीं, भाजपा ने मंगलवार की रात सूची जारी कर सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं, जबकि कांग्रेस ने भी तीन सूचियों में अब तक 27 सीटों पर अपने उम्मीदवारों घोषित कर चुकी है। हालांकि, प्रदेश में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होना है, लेकिन बसपा के मैदान में आने से कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।