• img-fluid

    एमपी : खंडवा में ओवरटेक करने में पलटी बस, साधु की मौत, महिला और बच्चों समेत 39 घायल

  • July 25, 2024

    खंडवा। मध्यप्रदेश (MP) के खंडवा (Khandwa) से बुरहानपुर (Burhanpur0 जा रही एक यात्री बस (Bus) देर शाम ओवरटेक (overtaking) करने के चक्कर में पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि करीब 39 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल खंडवा लाया गया। घटना खंडवा बुरहानपुर रोड पर जिला मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर पांजरिया गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि सड़क पर बने एक स्पीड ब्रेकर पर ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बस को सीधा किया और घायलों को खिड़कियों के कांच से बाहर निकाला गया। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह एक साधु थे, उनके एक अन्य साथी साधु घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


    खंडवा की आर्या कंपनी की बस क्रमांक MP 12 P 1144 खंडवा से बुरहानपुर जाने के लिए रात करीब 8:30 बजे बस स्टैंड से रवाना हुई थी। खंडवा नगर के बाहर पहुंचते ही पंजरिया गांव के पास यात्री बस पलट गई। घायल यात्रियों ने बताया कि बस तेज गति से जा रही थी। ओवरटेक करते समय अचानक स्पीड ब्रेकर आने की वजह से वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में साधु जगदीश निवासी गोगावां की मौत हो गई, जबकि 39 लोग घायल हो गए। घायलों में बस का कंडक्टर भी शामिल है, जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से भाग गया।

    जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर दीक्षित ने बताया कि घायलों में एक की हालत गंभीर है, बाकी सभी खतरे से बाहर हैं। पुलिस घायल यात्रियों की जानकारी प्राप्त कर उनके उपचार और परिजनों को सूचित कर रही है। इस दौरान तीनों थानों का बल अलग-अलग कामों की व्यवस्थाओं में लगा रहा। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल के साथ ही अस्पताल में मौजूद रहे ।

    हादसे में घायल एक युवती ने बताया कि वह खंडवा से बुरहानपुर जाने के लिए बस में सवार हुई थी। लेकिन, रास्ते में तेज गति से जा रही बस एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में स्पीड ब्रेकर पर उछल गई और फिर पलट गई। इसके बाद बस में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों की मदद की और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।

    जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की पूरी टीम भी अस्पताल पहुंची। एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि बस पलटने की सूचना मिली थी। मौके पर तुरंत पुलिस और एंबुलेंस से मदद पहुंचाई गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है । एक साधु की मौत हो गई है, अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों से जानकारी लेकर उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

    Share:

    हमारी भूमि को दूषित कर रहे खालिस्‍तानी; कनाडा के सांसद अपनी ही पार्टी पर बिफरे

    Thu Jul 25 , 2024
    नई दिल्‍ली(नई दिल्‍ली ) । भारतीय मूल (Indian values)के एक कद्दावर कनाडाई सांसद(Powerful Canadian MP) ने बुधवार को कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों (Khalistani extremists)द्वारा कनाडा(Canada) को दूषित किया जा रहा है। ये चरमपंथी अधिकारों के चार्टर के तहत मिली स्वतंत्रता की गारंटी का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने एडमोंटन में एक हिंदू मंदिर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved