बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मप्रः भोपाल से जयपुर जा रही बस राजगढ़ में पलटी, एक की मौत, 20 घायल

राजगढ़ (Rajgarh) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में मंगलवार रात यात्रियों से भरी (Passengers full) एक बस पलटी (Bus overturned) खा गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत की खबर है वहीं 20 यात्री घायल (20 passengers injured) हुए हैं। एमआर ट्रेवल्स की यह स्लीपर बस राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) से जयपुर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में राजगढ़ में NH-52 पर नेवज नदी की बड़े पुल घाटी पर यह हादसा हो गया। हादसा रात करीब 9 बजे के आसपास होना बताया जा रहा है।


बस में 40 यात्री सवार थे जिसमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। अचानक से तेजी से ब्रेक लगाने से बस पलटी खा गई ओर इस दौरान बस के नीचे चार से पांच लोग दब गए। एक व्यक्ति की मौत की सूचना भी है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को बाहर निकालने के काम में जुट गए। सूचना मिलते ही एसपी-कलेक्टर मौके पर पहुंचे। राजगढ़ पुलिस के साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है। और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

बस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बस के नीचे से लोगों को निकाला और एंबुलेंस है जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया है।

बस में सवार कश्मीरी यात्री ताहिर कश्मीरी ने बताया कि मैं जयपुर के लिए बस में सवार हुआ था। बस भोपाल से शाम 7 बजे निकली थी। हम सब अपनी सीट पर बैठे सो रहे थे। रात्रि 9 बजे पलट गई। जिसमें 20 यात्री घायल हो गए। घटना के समय बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस के नीचे कई यात्री दब गए हैं। सूचना के बाद विधायक समेत कई नेता मौके पर पहुंचे हैं।

Share:

Next Post

राजगढ़ लोकसभाः दिग्विजय सिंह ने EVM पर फोड़ा ठीकरा

Wed Jun 5 , 2024
राजगढ़ (Rajgarh) । निर्वाचन आयोग (Election Commission) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Senior Congress leader Digvijay Singh) राजगढ़ ( Rajgarh) से चुनाव हार गए हैं। संवाददाताओं ने जब उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि दो मतदान केंद्रों (polling stations) पर ईवीएम […]