img-fluid

MP: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के काफिले के पुलिस वाहन में बस की टक्‍कर, तीन पुलिसकर्मी जख्‍मी

January 04, 2023

दमोह (Damoh)। केंद्रीय मंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल के(Damoh MP Prahlad Patel) काफिले में शामिल पुलिस वाहन को मंगलवार की शाम दमोह-छतरपुर (Damoh-Chhatarpur) मार्ग पर एक यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज (treatment) शुरू किया गया। घायलों को देखने केंद्रीय मंत्री पटेल भी अस्पताल पहुंचे।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र दमोह के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर थे। मंगलवार की शाम वह बटियागढ़ की ओर से दमोह आ रहे थे। उनके वाहन के साथ पुलिस का फॉलो वाहन चल रहा था। जैसे ही मंत्री पटेल का काफिला देहात थाना के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र के चंपत पिपरिया गांव के समीप कोपरा पुल पहुंचा, तभी दमोह से छतरपुर की ओर जा रही बुंदेलखंड कंपनी की बस ने पीछे से पुलिस के फॉलो वाहन को टक्कर मार दी। जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें मौजूद तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।


गंभीर हालत में तीन पुलिसकर्मियों को वाहन से निकाला गया
तत्काल केंद्रीय मंत्री के काफिले में चल रहे सभी वाहन राेके गए और पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद वाहन में मौजूद घायल पुलिसकर्मी एसआई एमपी सिंह, प्रधान आरक्षक देवी सिंह और वाहन चालक प्रधान आरक्षक यासीन खान को गंभीर हालत में वाहन के अंदर से निकाला गया और साथी पुलिसकर्मी इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां सांसद के सहायक निज सचिव राजकुमार सिंह और कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

अपनी आंखों के सामने देखा भयानक दृश्य…
घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है और सभी की हालत सामान्य है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घायल पुलिसकर्मियों को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड कंपनी की बस और हमारे पायलट गाड़ी में टक्कर हो गई। यह दुखद है। मैंने यह दृश्य अपनी आंखों के सामने देखा है।

टक्कर के बाद वाहन से नीचे गिर गए पुलिसकर्मी
उन्होंने कहा कि गाड़ी पूरी क्रॉस होने के बाद पायलट गाड़ी के पिछले हिस्से में बस ने टक्कर मारी है। घटना इतनी खतरनाक थी कि जो पुलिसकर्मी पीछे बैठे थे वह नीचे गिर गए, ड्राइवर ने गाड़ी को घुमाकर किनारे लगाया। एक को छोड़कर सभी को चोटें आई हैं। मुझे लगता है कि पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी, लेकिन बहुत दर्दनाक और भयानक घटना है।

पुलिस अधिकारी का बयान
एएसपी शिव कुमार सिंह ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री के साथ पायलट वाहन में कर्मचारी लगाए गए थे। वापस आते समय दमोह से छतरपुर जा रही बुंदेलखंड बस ने देहात थाना क्षेत्र के कोपरा के पास पायलट वाहन, बस से टकरा गया। जिसमें एसआई एमपी सिंह, यासीन खान और देवी सिंह यह तीनों घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। उन्होंने बताया कि पायलट वाहन पूरी तरह से फिट था और अच्छी स्थति के वाहन हमेशा लगाए जाते हैं।

Share:

अब आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाना हुआ बेहद आसान, बस करना होगा ये काम

Wed Jan 4 , 2023
नई दिल्ली(new Delhi)। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अब लोगों को परिवार (Family) के मुखिया की सहमति से अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) में ऑनलाइन पता अपडेट करने की अनुमति दे दी है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राशन कार्ड, अंकपत्र, विवाह प्रमाणपत्र, पासपोर्ट (Passport) इत्यादि जैसे रिश्तों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved