img-fluid

MP: ब्रेक फेल होने से डिवाइडर पर चढ़ गई बस, कंडक्टर को लगा सदमा, मौत

November 13, 2022

धार: मध्यप्रदेश के धार (Dhar of Madhya Pradesh) के त्रिमूर्ति चौराहे पर हुए बस हादसे के बाद हार्ट अटैक (heart attack) से कंडक्टर की मौत हो गई हैं. हादसे के बाद चालक सुनील (Driver Sunil) को पुलिस अपने साथ लेकर गई थी, इधर हादसे के बाद कंडक्टर अतुल्ला खान (Conductor Atullah Khan) जैसे ही अपने घर पहुंचा वैसे ही घबराहट शुरु हो गई. दोस्त कंडक्टर को लेकर तुरंत जिला हॉस्पिटल (District Hospital) लेकर पहुंचे, जहां कंडक्टर को मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टर के अनुसार अचानक हुए हादसे के बाद सदमे के कारण कंडक्टर को हार्ट अटैक आ गया. इसी कारण मौत हो गई है. मौत की सूचना मिलने के बाद बस मालिक सहित बस का अन्य स्टॉफ हॉस्पिटल पहुंचे.

धार के त्रिमुर्ति चौराहे पर सुबह करीब 11 बजे सिंग्नल के दौरान इंदौर तरफ से आ रही बस अचानक असंतुलित होकर समीप के डिवाईडर पर चढ गई. जिसके कारण डिवाईडर सहित एक पोल क्षतिग्रस्‍त हो गया. अचानक हुए घटनाक्रम के बाद लोगों की भीड लगी गई. चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी मदद के लिए दौड़े व सवारियों को तुरंत ही बाहर निकाला गया. हालांकि बस जब डिवाईडर पर चढ़ी तो किसी को भी कोई जनहानि नहीं पहुंची. लेकिन कंडक्टर को इतना सदमा लगा कि उसकी हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.


पुलिस ने बस के चालक से हादसे को लेकर जानकारी ली तो यह बात सामने आई कि बस का ब्रेक अचानक फेल हुआ व गाडी आगे की ओर बढ़ गई. जिसके कारण ही बस का स्टेरिंग घुमा व बस डिवाईडर पर चढ गई थी. उक्त डिवाईडर पर एक मोची अपनी दुकान लगाकर बैठा था. हादसे के कारण दुकान में नुकसान हुआ है. ऐसे में पुलिस ने बस को जब्त किया है. हालांकि बस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है.

Share:

इंग्लैंड की टीम का मालिक बनेगा यह भारतीय दिग्गज, 38 हजार करोड़ लगाई गई कीमत

Sun Nov 13 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बड़ी डील करने वाले हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) चेयरमैन और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मालिक अब स्पोर्ट्स सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ा रहे हैं और जल्द फुटबॉल क्लब लिवरपूल (Liverpool) उनके पोर्टफोलियो में जुड़ सकता है. दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल क्लब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved