img-fluid

MP: गुना में डंपर की टक्कर से बस में लगी आग, 12 लोग जिंदा जले, CM ने दिए जांच के आदेश

December 28, 2023

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (Guna district) के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में गुना से आरोन जा रही एक यात्री बस में बुधवार की रात दोहाई मंदिर के पास एक डंपर की टक्कर (dumper collision) के बाद आग (fire in bus) लग गई और देखते ही देखते पूरी बस धू-धू कर जल गई। कई यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई, तो कई बस के साथ जिंदा जल गए। समाचार लिखे जाने तक बस से जले हुए 12 शव (12 people burnt alive) निकाले जा चुके हैं। वहीं, करीब 15 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, साथ मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया है।


जानकारी के अनुसार, सिकरवार ट्रेवल्स की बस बुधवार रात आठ बजे गुना से आरोन जा रही थी। 32 सीटर बस में 30-40 यात्री सवार थे। रात करीब साढ़े आठ बजे आरोन रोड पर बजरंगगढ़ में दुहाई मंदिर के पास यह हादसा हुआ है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस और डंपर में टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ यात्री कूदकर बाहर निकले और दूसरे यात्रियों को भी बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन बस के अंदर फंसे लोग भी आग की चपेट में आ गए।

घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। कई यात्रियों ने बस के दरवाजे, खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक बस भीषण आग की चपेट में थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, बस में आग की लपटें इतनी तेज निकल रही थीं कि कोई भी व्यक्ति बस के अंदर फंसे लोगों को निकालने जा भी नहीं सका। जानकारी मिलते ही गुना कलेक्टर तरुण राठी और पुलिस अधीक्षक विजय खत्री भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने बताया कि बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में बस में बुधवार रात साढ़े आठ बजे के करीब आग लगने की घटना हुई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। बस में सवार 15 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं, बस में फंसे 12 लोगों की शव बरामद हुए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। आग से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। अभी बस में कुछ लोगों के और फंसे हो सकते हैं, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है, साथ ही उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से कहा कि ”गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।”

उन्होंने कहा कि ”मैंने प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ… ॐ शांति।” मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना जिले में हुई बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

Share:

गुरुवार का राशिफल

Thu Dec 28 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.52, सूर्यास्त 05.27, ऋतु – शीत पौष कृष्ण पक्ष द्वितीया, गुरुवार, 28 दिसम्बर 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved