भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में 6 अगस्त की सुबह खौफनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में विशेष सशस्त्र बल (SAF)-14 बटालियन के जवान और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में उनके बेटा-बेटी घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक जवान की पहचान अनिरुद्ध सिंह के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, मेहगांव थाना इलाके के बरहद के पास लोग अपने-अपने काम में लगे हुए थे. इस बीच उन्हें तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही वे मौके की ओर भागे. यहां का नजारा देख लोगों के होश उड़ गए. यहां बस और स्विफ्ट कार का एक्सीडेंट हो गया था. इसमें कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई थी. लोगों ने पास जाकर देखा तो कार में चार लोग सवार थे. महिला-पुरुष के अलावा दो बच्चे भी कार में सवार थे.
पति-पत्नी की मौके पर ही मौत
लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को और एंबुलेंस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को सड़क किनारे लगवाया. पुलिस ने लोगों की मदद से कार के अंदर से लोगों को निकाला. कार से निकलते ही जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पति-पत्नी की मौत हो चुकी थी. उनके बेटा-बेटी घायल थे. पुलिस ने पहले दोनों बच्चों को इलाज के लिए भिंड के ट्रॉमा सेंटर रवाना किया. उसके बाद कार की तलाशी ली.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved