img-fluid

MP : बुरहानपुर जिले के एक घर से 4 क्विंटल गौमांस बरामद, आपत्तिजनक चीजें भी जब्त, आरोपी फरार

November 10, 2024

बुरहानपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बुरहानपुर (Burhanpur) जिला पुलिस ने अवैध गोमांस (Illegal beef) भारी मात्रा में बरामद किया है। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से बड़ी संख्या में बिक्री के लिए रखा गोवंश का मांस और उसे काटने के औजार सहित आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं। दरअसल जिले के गणपति नाका थाना पुलिस (Ganpati Naka Police Station) को मुखबिर से मिली। सूचना पर की गई इस कार्रवाई में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए, लेकिन पुलिस अब उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। फरार आरोपियों पर रासुका जैसी गंभीर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। यही नहीं पुलिस ने फरार आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है ।

बुरहानपुर नगर की गणपति नाका थाना पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे दो बैलों के मांस को जब्त किया है। दरअसल गणपति नाका थाना प्रभारी सुरेश महाले गश्त के दौरान शहर के ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे थे। यहां उन्हें जानकारी मिली थी कि आजाद नगर क्षेत्र में अफजल कसाई और शेख चांद उर्फ चंदु कसाई अपने मकान के पास बने बाडे में गौवंश को काटकर बेच रहे हैं। जानकारी मिलते ही घटना स्थल के अति संवेदनशील क्षेत्र में होने के चलते पूरे बल के साथ सीएसपी गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस को देखकर अफजल पिता महबूब, शेख चांद उर्फ चंदु पिता, इमरान पिता अहमद हाजी और नसीर पिता बशीर कसाई सहित अन्य 2 कसाई मौके का फायदा उठाकर भाग गए।


वहीं पुलिस ने इस बीच अफजल पिता शेख महबूब के बाड़े से 2 नग बैल का 4 क्विंटल अवैध गौमांस जब्त कर लिया। घनी बस्ती होने के कारण पुलिस आरोपियों का पीछा नहीं कर पाई। हालांकि मकान अफजल का था और उसके बाड़े में दो गोवंश को काटा गया था, जिसका मांस भी जब्त हुआ है। पुलिस छापे की खबर मिलने के बाद आरोपीयों के खिलाफ थाना गणपति नाका पर मामला दर्ज कर धारा 5, 9 मध्य प्रदेश गौवंश वध अधिनियम सहित 8, 11 (1) पशु क्रूरता अधिनियम का दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। पुलिस आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम भी रख चुकी है।

इस घटना के बाद जानकारी देते हुए बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि गणपति नाका थाना क्षेत्र अंतर्गत सूचना मिली थी कि अफजल कुरेशी और चंदू कुरेशी जो इस क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों गोवंश को काटकर उसका मांस बेचने के व्यवसाय में लिप्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर किस्म की सूचना थी, जिस पर पुलिस की टीम बनाकर तुरंत कार्रवाई भी की गई। उस दौरान उनके घर पर आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं।

हालांकि दबिश के दौरान दोनों आरोपी मौके से भाग गए। इस मामले में जो भी इनके साथ देने वाले सहयोगियों की जानकारी सामने आएगी, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इन दोनों के अपराधों की भी जानकारी निकाली जा रही है।

Share:

किसानों-महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस, महाराष्ट्र में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी

Sun Nov 10 , 2024
डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बीजेपी (BJP) का घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया गया है. इस मौके पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, बीजेपी स्टेट चीफ चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved