• img-fluid

    MP: नए मंत्रियों को आवंटित बंगले नहीं हुए खाली, अब सरकार ने बंगला नंबर बदले; पूर्व मंत्रियों को भी आवंटन

  • February 15, 2024

    भोपाल। राज्य सरकार (state government) ने मंत्रियों (ministers) को बंगला (Bungalows) आवंटित होने के बावजूद खाली नहीं होने पर अब एरिया और बंगला नंबर में संशोधन किया है। इस संबंध में गृह विभाग (home department) ने आदेश जारी किए। इससे पहले सरकार ने मंत्रियों को रिक्त होने की प्रत्याशा में बंगला आवंटित किया था। यह मंत्री विधायक विश्राम गृह (MLA Rest House) और निजी आवास (private residence) में रहे थे। अब बंगला आवंटित करने के लिए गठित मंत्रियों की समिति की रिपोर्ट पर सरकार की तरफ से नए सिरे से मंत्रियों को बंगला आवंटित किया गया है।


    नई सूची में मंत्री विजय शाह को बी-2 श्यामला हिल्स में, उदय प्रताप सिंह को बी—28, 74 बंगला, निर्मला भूरिया को बी—27,74 बंगला, चैतन्य काश्यप को बी-8, सिविल लाइन, गौतम टेटवाल को बी-21, चार इमली, लखन पटेल को बी -17, 74 बंगला, नारायण सिंह कुशवाह को बी-20, चार इमली, नरेंद्र शिवाजी पटेल को बी-2, काशयाना बंगला, प्रतिमा बागरी डी-4, 74 बंगला, राधा सिंह बी-30, 74 बंगला, दिलीप अहिरवार सी-14, शिवाजी नगर भोपाल में आवंटित किया गया है। इसके अलावा विधायक उषा ठाकुर, अजय विश्नोई, ओमप्रकाश सखलेचा को भी नए आवास आवंटित किए गए हैं।

    Share:

    अब UAE में भी काम करेगा UPI, PM मोदी ने लॉन्च किया RuPay कार्ड

    Thu Feb 15 , 2024
    यूएई (UAE)। भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने हाल ही में अपने-अपने देशों के इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम – यूपीआई और एएएनआई (UAE online payment system) को एक करने के साथ-साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के दौरे पर गए हुए हैं, जहां उन्हें दोनों देशों के यूपीआई इंटीग्रेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved