भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (senior congress leader) एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (Leader of Opposition Ajay Singh) ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून और व्यवस्था को संभालने में नाकाम हो गये हैं। वे अपनी विफलता को छिपाने के लिए बुलडोजर (bulldozer) का हौआ खड़ा कर सस्ती लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं।
अजय सिंह ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि सरकार को अपराधियों की अवैध संपत्ति राजसात करने का अधिकार है। अवैध निर्माणों को राजसात करके उसमें आंगनबाड़ी, स्कूल, लायब्रेरी या कोई सरकारी आफिस खोलकर उसका सदुपयोग किया जा सकता है। किसी भी संपत्ति को नष्ट करने से बेहतर है कि उसका जनहित में किसी अच्छे काम के लिए उपयोग किया जाए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि कानून को कानून की तरह से ही क्रियान्वित किया जाना चाहिये। इसे मनमर्जी से लागू किया जाना अंतत: अराजकता को ही बढ़ावा देगा।
उन्होंने कहा कि हमारे पास तार्किक न्याय व्यवस्था है और सरकार के पास कानून और विधि पर आधारित पर्याप्त अधिकार और शक्तियां हैं। इसे लागूकर अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह की बुलडोजर वाली धमकी के बाद से भ्रष्ट अधिकारियों ने इसकी आड़ में वसूली का काम शुरू दिया है। इससे सब तरफ अफरातफरी मच गई है। अजय सिंह ने कहा कि बुलडोजर, कानून का प्रतीक नहीं है। यह विधिक शासन के ध्वस्त हो जाने और कानून व्यवस्था को सँभालने में सरकार की विफलता से होने वाली निराशा का प्रतीक है। सरकार को विधिसम्मत राज्य की स्थापना के लिये प्रतिबध्द होना चाहिए । कानून की स्थापना, कानूनी तरीके से ही होनी चाहिए न कि डरा धमका कर या भय दिखा कर।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved