• img-fluid

    MP : रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में मिली बीटेक छात्र की लाश, सोशल मीडिया की पोस्ट ने खड़े किए सवाल

  • July 26, 2022

    भोपाल । भोपाल में रहकर बी टेक की पढ़ाई करने वाले सिवनी मालवा निवासी 21 वर्षीय छात्र निशांक राठौर (Student Nishank Rathore) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death) और इंस्टाग्राम (Instagram) के वायरल पोस्ट (viral posts) की गुत्थी अब भी सुलझी नहीं है. उसकी लाश बरखेड़ा में रेलवे ट्रैक पर मिली थी. इस बीच अब्दुल्लागंज पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह ट्रेन से कटना बताया जा रहा है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि निशांक ने क्या आत्महत्या की, या उसे आत्महत्या करने मजबूर किया गया. क्या निशांक की मौत सिर्फ एक हादसा है या फिर मर्डर है. इन सभी सवालों का जवाब आना फिलहाल बाकी है.

    वायरल पोस्ट ने बढाया टेंशन
    मामला इसलिए संदिग्ध लग रहा है और तमाम सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि निशांक राठौर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिछले कई दिनों से कुछ निराशाजनक पोस्ट और वीडियो मिले हैं. एक स्टोरी पोस्ट हुई है. उसमें उसकी मौत की वजह एक धर्म के अपमान से जोड़कर बताया गया. इस पोस्ट के कारण यह मामला और भी ज्यादा संवेदनशील हो गया.


    बहनों से मिलने आना था लेकिन…
    पोस्टमार्टम के दौरान बच्चे के पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रविवार दोपहर 12:00 बजे निशांक को भोपाल में बहनों से मिलने जाने के लिए कहा था. लेकिन जब वह नहीं पहुंचा तो दोबारा उसे फोन कर जाने को बोला लेकिन इसके बावजूद भी निशांक बहनों से मिलने नहीं पहुंचा. फिर उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया. इसके बाद शाम 5:44 बजे पिता के व्हाट्सएप पर निशांक के नंबर से कुछ मैसेज भी आए. *राठौर साहब आपका बेटा बहादुर था* इसके बाद कुछ धमकी भरी हुई बातें भी लिखी गयी थीं. यह मैसेज किसने किए इसका खुलासा होना अभी बाकी है. पिता का कहना है निशांक किसी भी तरह की गलत गतिविधियों में लिप्त नहीं था.

    हर एंगल से जांच
    कॉलेज के छात्र निशांक राठौर की मौत के मामले में पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है. भोपाल पुलिस के एडिशनल कमिश्नर सचिन अतुलकर ने बताया कि आत्म हत्या, हत्या, दुर्घटना समेत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. मामले में जो स्क्रीनशॉट, मैसेज वायरल हो रहे हैं उसे भी पुलिस ने गंभीरता से लिया है. मृतक छात्र की गुमशुदगी भोपाल के टीटी नगर थाने में की गयी थी. रविवार रात को नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला. इसके अलावा जो सीसीटीवी फुटेज मृतक से संबंधित हैं उनकी भी जांच की जा रही है. परिवार और दोस्तों के भी बयान लिए गए हैं.

    बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी
    निशांक दो बहनों का इकलौता भाई था. सिवनी मालवा में आज उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार से पहले इकलौते भाई के शव पर बहते आंसुओं से बहनों ने राखी बांधी. मामला संवेदनशील होने के कारण भारी पुलिस व्यवस्था के बीच उसका अंतिम संस्कार किया गया.

    कांग्रेस ने कहा-ये जंगल राज
    छात्र की मौत को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अजय यादव ने कहा प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. पुलिस को यह भी नहीं मालूम कि छात्र की हत्या हुई या आत्महत्या है. घटना के हर पहलू पर जांच की जानी चाहिए. पीड़ित परिवार को न्याय मिले. भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज है. घटना की पूरी जांच की जाएगी. अगर कोई दोषी होता है तो उसे छोड़ेंगे नहीं. कांग्रेस को हर बात में राजनीति नहीं करनी चाहिए. किसी भी हालत में प्रदेश की शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा.

    Share:

    11 अगस्त तक कर लें ये विशेष उपाय, महादेव की बरसेगी मेहरबानी, पूरी होगी मनोकामनाएं

    Tue Jul 26 , 2022
    नई दिल्‍ली। पंचांग के सभी बारह महीनों का अपना अपना महत्व है किंतु जब बात सावन की आती है तो उसका अपना अलग ही विशेष महत्व है. सावन का महीना पूरी तरह से भगवान शिव (Lord Shiva) का महीना माना जाता है क्योंकि इस महीने में भगवान विष्णु(Lord Vishnu) पाताल लोक में रहते हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved