भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर शहर (Chhatarpur city) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने आए बसपा नेता (BSP leader) एवं ईशानगर ग्राम पंचायत (Ishanagar Gram Panchayat) के पूर्व सरपंच (former sarpanch ) महेंद्र कुमार गुप्ता (Mahendra Kumar Gupta) की हत्या कर दी गई। पहले से घात लगाकर बैठे दो बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तुरंत मौके फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पूरा पुलिस महकमा मौके पर पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना सोमवार रात करीब 9.30 बजे की है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
जिले के ईशानगर निवासी महेंद्र गुप्ता सोमवार की रात छतरपुर में सागर रोड स्थित गजराज पैलेस में किसी परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। गुप्ता अपने वाहन से उतरकर सड़क पार कर रहे थे, उसी समय पहले से घात लगाए बैठे दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सीधे उनके सिर के ऊपरी हिस्से में लगी, जिससे उनका सिर क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अचानक हुई फायरिंग से घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया और भगदड़ मच गई। इससे बदमाशों को भागने का मौका मिला गया। भगदड़ के कारण कोई भी बदमाशों को देख नहीं पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, एएसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा और सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को घटनास्थल से उठाकर जिला अस्पताल लाया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अपने महकमे को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर अपराधियों को पकड़ने के लिए रवाना किया।
छतरपुर एसपी अमित सांघी ने बताया कि सागर रोड पर गजराज पैलेस के समीप बसपा नेता महेन्द्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या का मामला पंजीबद्ध कर अपराधियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। संभवत: जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिले के ईशानगर निवासी बसपा नेता महेंद्र गुप्ता बिजावर विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव भी लड़ चुके थे। गुप्ता ईशानगर ग्राम पंचायत में सरपंच भी रह चुके थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved