img-fluid

MP: शादीशुदा बहन के प्रेमी को भाइयों ने पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

August 18, 2024

सतना. मध्य प्रदेश (MP) के सतना जिले (Satna) में प्रेम-प्रसंग (love affair) में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां प्रेमिका (lover) के भाइयों (Brothers) ने उसके प्रेमी को पत्थर से कुचलकर (crushing) मार डाला और लाश सड़क के किनारे फेंक दी. प्रेमिका शादीशुदा (married) है और वह मृतक से फोन पर बात कर रही थी. यह बात उसके भाइयों को पता चल गई थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.



जानकारी के अनुसार, यह घटना 15 -16 अगस्त की दरमियानी रात सभापुर थाना क्षेत्र के सरईया गांव के पास की है. यहां धर्मेंद्र नामदेव नाम के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उसके सिर पर पत्थर पटककर मारा गया था. इसके बाद लाश को सड़क के किनारे फेंक दिया गया था. इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद संदेह के आधार पर दो लोगों को पकड़ लिया.

पुलिस का कहना है कि धर्मेंद्र नामदेव एक शादीशुदा युवती से फोन पर बात कर रहा था. युवती के साथ धर्मेंद्र का प्रेम प्रसंग चल रहा था. धर्मेंद्र की प्रेमिका अपने मायके सभापुर थाना क्षेत्र के बधान टोला में थी.

जब युवती फोन पर धर्मेंद्र से बात कर रही थी तो उसके दो भाई अनिल और राजा को ये बात पता चल गई. दोनों धर्मेंद्र को जानते थे. लिहाजा किसी बहाने देर रात दोनों ने धर्मेंद्र नामदेव को सुनसान इलाके में बुलाया, जहां पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. सुबह जब राहगीरों ने सड़क के किनारे लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी.

सूचना के पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि धर्मेंद्र नामदेव के सिर पर पत्थर पटककर हत्या की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. धर्मेंद्र के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई, जिससे पूरी कहानी सामने आ गई. पुलिस ने मृतक धर्मेंद्र की प्रेमिका के भाई अनिल और राजा को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया है. प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का है. पुलिस को शक है कि प्रेमिका के भाइयों ने ही धर्मेंद्र की हत्या की है. बहरहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

Share:

HC imposed ban on using the content of 'Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma'

Sun Aug 18 , 2024
Mumbai. The Delhi High Court (HC) has banned the unauthorized use of the name, characters and content of the popular television serial Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah. The producers of this serial have alleged that many entities are using its name, pictures of characters etc. for commercial gain by operating websites, selling goods and even […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved