अलीराजपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से महिला की बेरहम पिटाई (brutal beating of woman) का Video इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो रहा है. महिला को उसी के घरवाले लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उसे पेड़ से लटका कर भी पीटा गया. पूरी घटना के बाद अलीराजपुर पुलिस(Alirajpur police) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार(arrested four accused) कर लिया. तीन महिला के चचेरे भाई हैं और एक उसी का पिता.
Barbarism in tribal MP. 19-year-old girl, married 3 months back subjected to unimaginable torture by father and cousins on June 28, for leaving in-laws house and coming to maternal uncle's house in Alirajpur district. @NewIndianXpress @khogensingh1 @gsvasu_TNIE @TheMornStandard pic.twitter.com/U9Vf47BAtB
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) July 2, 2021
पूरी घटना का Video Viral होने के बाद अलीराजपुर पुलिस एक्शन में आई. उन्होंने एक्शन लेते हुए पिटाई करने वाले महिला के तीन चचेरे भाइयों कारम, दिनेश और उदा को गिरफ्तार किया. महिला ने फिर अपने ही पिता पर भी शिकायत की, जिसके बाद पिता केलसिंह को भी गिरफ्तार किया गया. जी मीडिया वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved