img-fluid

MP: उज्जैन में शाकाहारी भोजन में निकली हड्डी, ऑनलाइन मंगाई थी सब्जी, होटल को किया सील

November 06, 2024

उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक नामी कंपनी (Renowned company) से ऑनलाइन ऑर्डर (Online order) किए गए शाकाहारी भोजन (Vegetarian food) से हड्डी निकलने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कस्टमर की शिकायत पर होटल पहुंची पुलिस और खाद्य प्रशासन (Food Administration) ने निरीक्षण करते हुए होटल को सील (Hotel sealed) कर दिया। इतना ही नहीं खाद्य विभाग ने होटल का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया। कस्टमर को भेजी गई सेव टमाटर की सब्जी के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह होटल आमीन नाम के किसी शख्स का है। होटल से ऑनलाइन भोजन की डिलीवरी की जाती थी।


उज्जैन में नीलगंगा थाना क्षेत्र के हरी फाटक इलाके के होटल न्यू नसीब से ब्यावरा राजगढ़ के रहने वाले मनोज चंद्रवंशी ने मंगलवार को ऑनलाइन ऑर्डर कर सेव-टमाटर की सब्जी मंगवाई थी। मनोज चंद्रवंशी ने ऑनलाइन ऑर्डर पर कस्टमर्स को खाना पहुंचाने वाली एक चर्चित कंपनी के जरिये सेव-टमाटर की सब्जी मंगाई थी। मनोज ने जब भोजन के पैकेट को खोला तो सब्जी में हड्डी निकल आई। उन्होंने इसकी शिकायत नीलगंगा थाने के साथ फूड डिपार्टमेंट से की। शिकायत पर फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी होटल न्यू नसीब पहुंचे और जांच की।

अधिकारियों ने अपनी जांच पड़ताल में पाया कि होटल में एक ही किचन में वेज और नॉनवेज भोजन तैयार किया जा रहा था। अधिकारियो ने रेस्टोरेंट का फूड लाइसेंस निरस्त कर दिया। वहीं पुलिस ने होटल को सील कर दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया कि चर्चित कंपनी के ऐप के जरिए सेव-टमाटर की सब्जी ऑर्डर की गई थी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने हरि फाटक ब्रिज के पास मन्नत गार्डन के सामने होटल न्यू नसीब का निरीक्षण किया गया। वेज और नॉनवेज का एक ही किचन और एक ही बर्तन बनाया जाना गया।

Share:

अब Rs 1.5 crore तक का बकाया ब्याज माफ कर सकेंगे टैक्स अधिकारी, विभाग ने दी मजूरी

Wed Nov 6 , 2024
नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने कर अधिकारियों (Tax authorities) को निर्दिष्ट शर्तों के अधीन टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के देय ब्याज को माफ करने या कम करने की मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार, पीआरसीआईटी रैंक का अधिकारी (PRCIT rank officer) 1.5 करोड़ रुपये से अधिक (more than Rs 1.5 crore) के बकाया ब्याज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved