निवाड़ी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी जिले (Niwari district) से रेलवे ट्रैक (Railway track) पर फंसी बोलेरो गाड़ी (Bolero car) से तेज रफ्तार ट्रेन के टकराने का मामला सामने आया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों की आवाजाही बंद थी। मगर देर रात कुछ लोगों ने बोलेरो कार को क्रॉसिंग के पास से निकालने की कोशिश की। मगर तभी पटरियों पर गाड़ी फंसने से दुर्घटना हो गई। गनीमत है कि इस हादसे में किसी भी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ है।
घटना निवाड़ी जिले में मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया गया है कि हादसे वाली जगह से कुछ दूरी पर अंडर ब्रिज का निर्माण चल रहा था। इस कारण रेलवे क्रॉसिंग से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। मगर देर रात कुछ लोगों ने अपने वाहन को रेलवे क्रॉसिंग के पास से निकालने की कोशिश की।
बोलेरो को निकालते समय गाड़ी पटरियों पर फंस गई। इस कारण गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी। तब तक सामने से ट्रेन आती दिखी तो गाड़ी में सवार सभी लोग आनन-फानन में बोलेरो को छोड़कर नीचे उतर गए और सुरक्षित जगह खड़े हो गए। ट्रेन की स्पीड तेज थी, जिसे अंतिम समय में रोकना मुश्किल था। इस कारण एक्सप्रेस वे बोलेरो से जा टकराई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। ना ही बोलेरो के यात्रियों को और ना ही ट्रेन में सवार किसी भी पैसेंजर को।
मध्य प्रदेश के निवाड़ी में रेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो गाड़ी के तेज रफ्तार ट्रेन ने परखच्चे उड़ा दिए। बताया जा रहा है कि देर रात कुछ लोगों ने बोलेरो को क्रॉसिंग के पास से निकालने की कोशिश की थी, मगर पटरियों पर गाड़ी फंस गई। हालांकि इस तरह के हादसे होने के पीछे की एक वजह लापरवाही भी है। रेलवे क्रॉसिंग के पास चौकीदार की अनुपस्थिति भी सवाल खड़े करती है। जब पास में ब्रिज का निर्माण हो रहा है, तो एक छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे में बदल सकती थी। इसका पता जांच के बाज ही चल पाएगा कि आखिर पूरे मामले के पीछे कौन जिम्मेदार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved