मुरैना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena districts) से बड़ी खबर है. यहां चंबल नदी (Chambal River) में नाव पलट गई. जिस वक्त नाव पलटी (boat capsized) उस वक्त उसमें 18 से ज्यादा यात्री सवार थे. इस नाव पर कुछ बाइक भी रखी हुई थीं. बताया जाता है कि यह घटना पोरसा इलाके के विंडवा और उत्तर प्रदेश के उसैद घाट के बीच घटी. नाव के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद गोताखोरों और स्थानीय लोगों ने यात्रियों को नदी से बाहर निकाला.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved